यामाहा की इस बाइक का जलवा बरकरार, बिक्री के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड, युवाओं में है अब भी क्रेज!
Advertisement
trendingNow12632058

यामाहा की इस बाइक का जलवा बरकरार, बिक्री के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड, युवाओं में है अब भी क्रेज!

Yamaha R15: यामाहा मार्केट में स्पोर्ट्स बाइक बनाने के लिए काफी मशहूर हैं. उनकी कई बाइक्स लोगों को काफी पसंद है. यामाहा की कई ऐसी पुरानी बाइक्स भी हैं, जो आज भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. उनमें से एक है Yamaha R15. इस बाइक को यामाहा ने 2008 में लांच किया था. पिछले 17 सालों से Yamaha R15 मार्केट में अपनी पकड़ बनाकर रखा है. लांचिंग से लेकर आज तक Yamaha R15 की 10 लाख यूनिट का उत्पादन हुआ है, जो अपने आप में एक नया रिकार्ड है. 

यामाहा की इस बाइक का जलवा बरकरार, बिक्री के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड, युवाओं में है अब भी क्रेज!

Yamaha R15 Sales Report: यामाहा की Yamaha R15 बाइक ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. युवाओं में इसका जलवा अब भी बरकरार है. इस बाइक ने बिक्री के मामले में अपनी नई ऊँचाइयों को छुआ है, जो यह दिखाता है कि इसकी लोकप्रियता अभी भी अपने चरम पर है. इसकी शानदार डिज़ाइन, पावरफुल इंजन, और स्लीक स्टाइल ने इसे भारतीय बाजार में युवाओं के बीच एक पसंदीदा बाइक बना दिया है. कंपनी ने इस बाइक के 10 लाख यूनिट का उत्पादन करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है. 

90 फीसद भारत में बिकी 
Yamaha R15 की 10 लाख यूनिट में 90 फीसद बाइक भारत में ही बिकी है, जिससे भारत में इस बाइक का क्रेज अलग लेबल पर दिखता है. यामाहा अपनी बाइक को हमेशा अपडेट करते रहता है, जिसकी वजह से लोगों को पुराने मॉडल्स में भी हमेशा नई टेक्नोलॉजी और शानदार डिजाइन मिलता है. Yamaha R15 का क्रेज सबसे ज्यादा युवाओं में देखने को मिलता है. 

कंपनी के चेयरमैन ने क्या कहा? 
Yamaha के चेयरमैन इटारू ओटानी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि "हर नए वर्जन के साथ कंपनी ने राइडिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने की कोशिश की है."  उन्होंने कहा कि "कंपनी का मकसद यामाहा R15 को आने वाली जेनरेशन के लिए प्रेरणादायक बनाना है."

फीचर्स और वैरिएंट 
फिलहाल मार्केट में यामाहा R15 की दो अलग-अलग वैरिएंट मौजूद है. इनमें एक Yamaha R15 V4 है और दूसरा Yamaha R15S. Yamaha R15 V4 में क्विक-शिफ्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं, वहीं Yamaha R15S में नया LCD डिस्प्ले का ऑप्शन मिल जाता है. दोनों बाइक युवाओं को काफी पसंद है. 

इंजन 
यामाहा की इस बाइक में 155सीसी का लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का ऑप्शन मिल जाता है. जो 10,000rpm पर 18.14bhp की पावर और 7,500 rpm पर 14.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की ताकत रखता है. इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप और असिस्ट क्लच का ऑप्शन मिलता है, जो इस बाइक को और पॉवरफुल बनाता है. इस बाइक में वैरिएबल वेल्व एक्यूशन का ऑप्शन भी दिया गया है. 

कीमत
मार्केट में Yamaha R15 V4 की कीमत 1.84 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.11 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस है. इसके अलावा यामाहा R15S की कीमत 1.67 लाख एक्स शोरूम प्राइस है. 

 

Trending news