इस 7-सीटर कार ने Innova और Carens को पछाड़ा, फिर बनी नंबर-1
Advertisement
trendingNow11824308

इस 7-सीटर कार ने Innova और Carens को पछाड़ा, फिर बनी नंबर-1

Best Selling MPV: मारुति सुजुकी अर्टिगा अपने सेगमेंट में बादशाहत कायम किए हुए है. अर्टिगा बीते जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार और एमपीवी रही है.

इस 7-सीटर कार ने Innova और Carens को पछाड़ा, फिर बनी नंबर-1

Best Selling MPV In India: मारुति सुजुकी अर्टिगा अपने सेगमेंट में बादशाहत कायम किए हुए है. अर्टिगा बीते जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार और एमपीवी रही है. पिछले महीने अर्टिगा की बिक्री में न सिर्फ बंपर उछाल देखा गया बल्कि बल्कि इसने टॉप-5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में भी जगह बनाई. जुलाई में अर्टिगा की 14,352 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल जुलाई (2022) में इसकी कुल 9,694 यूनिट्स ही बिकी थीं. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है.

पीछे रहीं Innova और Carens

मारुति सुजुकी अर्टिगा एक एमपीवी है और एमपीवी बाजार में Innova और Carens का किफायती ऑप्शन बनी हुई है. ऐसे में यह बिक्री के मामले में इन दोनों आगे रह रही है. बीते जुलाई में टोयोटा ने इनोवा हाइक्रॉस और क्रिस्टा की संयुक्त रूप से कुल 8,935 यूनिट्स बेची हैं जबकि पिछले साल जुलाई (2022) में इसकी कुल 6,900 यूनिट्स ही बिकी थीं. 

यानी, सालाना आधार पर Innova की बिक्री में 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एमपीवी सेगमेंट में इसके बाद किआ कैरेंस रही, जिसकी जुलाई 2023 में 6,002 यूनिट्स बिकी हैं और पिछले साल जुलाई (2022) में इसकी 5,978 बिकी हैं. इसकी बिक्री में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है.

मारुति अर्टिगा के बारे में

इसकी कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलती है. इंजन 103 पीएस और 136.8 एनएम जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आता है और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल है. सीएनजी पर यह इंजन 88 पीएस पावर और 121.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. सीएनजी पर इसका माइलेज 26KM का है.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news