Aprilia Tuono 457: जॉन अब्राहम की फेवरेट बाइक Aprilia Tuono 457 को खरीदने के लिए कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी?
Advertisement
trendingNow12652298

Aprilia Tuono 457: जॉन अब्राहम की फेवरेट बाइक Aprilia Tuono 457 को खरीदने के लिए कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी?

Aprilia Tuono 457 EMI Process: हाल ही में लॉन्च हुए Aprilia Tuono 457 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको ये जानना बेहद जरूरी है कि आपकी मासिक सैलरी कितनी होनी चाहिए और आपको इस बाइक के लिए कितना डाउन पेमेंट करना पड़ेगा. आइए जानते हैं. 

Aprilia Tuono 457: जॉन अब्राहम की फेवरेट बाइक Aprilia Tuono 457 को खरीदने के लिए कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी?

Aprilia Tuono 457 EMI and Down Payment Plan: भारतीय बाजार में कुछ दिन पहले Aprilia Tuono 457 को लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसे 3.95 लाख रुपये में लॉन्च किया है, हालांकि इस बाइक की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 4.66 लाख रुपये है. जिसे खरीदना सब के बस की बात नहीं है. इसको खरीदने के लिए आपको बैंक से लोन लेना पड़ेगा. ऐसे में आज हम बताने जा रहे हैं कि इस बाइक को खरीदने के लिए आपके महीने की सैलरी कितनी होनी चाहिए और आपको कितने की डाउन पेमेंट पर ये बाइक मिल जाएगी. वैसे इस बाइक की डिलीवरी मार्च के महीने से होगी. 

EMI 
Aprilia Tuono 457 को खरीदने के लिए आपको 50 हजार रुपये डाउन पेमेंट देना पड़ेगा, इसके बाद बैंक आपको बाकी 4.16 लाख रुपये का लोन पास करके देगी. लोन की रकम और ब्याज आपके क्रेडिट स्कोर पर भी काफी निर्भर करती है. बैंक आपको बाइक पर 9 फीसद की दर से लोन मुहैया कराएगी. अगर आप ये लोन 3 सालों के लिए लेते हैं तो आपको बैंक को हर महीने 13 हजार के करीब EMI देना पड़ेगा. इस तरह आप बैंक को 3 साल के बाद कुल 4.56 लाख रुपये चुकाएंगे. 

सैलरी
इस बाइक को खरीदने के लिए आपकी मासिक सैलरी कम से कम 40 हजार रुपये होनी चाहिए, वरना आपको लोन की किस्त चुकाने के चक्कर में बाकी चीजों पर काफी बजट करना पड़ेगा. जिससे आप मेंटल रूप से काफी परेशान हो जाएंगे. इसके लिए आप आपने बैंक मैनेजर से भी सलाह ले सकते हैं. 

इंजन
Aprilia Tuono 457 एक जबरदस्त स्पोर्ट्स बाइक है, जिसे फेयर्ड सिबलिंग RS457 के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इस बाइक में 457 सीसी लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 46.9bhp की पावर और 43.5Nm का पीक टॉर्क निकालकर देता है. इस बाइक में 6-स्पीड ट्रांसमिशन भी मौजूद है. 

फीचर्स 
बाइक में  5.0 इंच टीएफटी कलर डिस्प्ले दिया गया है. जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मिलता है. इसके अलावा इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक का वजन महज 156 किग्रा है. 

Trending news