Toyota Innova Hycross और Toyota Innova Crysta में क्या फर्क है, जानिए डिटेल में!
Advertisement
trendingNow12644190

Toyota Innova Hycross और Toyota Innova Crysta में क्या फर्क है, जानिए डिटेल में!

Toyota Innova Hycross vs Toyota Innova Crysta: Toyota Innova Hycross और Toyota Innova Crysta दोनों ही Toyota की लोकप्रिय एमपीवी (Multi-Purpose Vehicle) हैं, लेकिन इन दोनों में कुछ खास फर्क हैं, जो इन्हें एक-दूसरे से अलग बनाते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर टोयोटा की दोनों गाड़ियों पर क्या अंतर है. 

Toyota Innova Hycross और Toyota Innova Crysta में क्या फर्क है, जानिए डिटेल में!

Toyota Innova Hycross vs Toyota Innova Crysta: वैसे तो Toyota की सभी गाड़ियां अपने आप में बेस्ट हैं. Toyota अपनी मजबूत और स्टाइलिश गाड़ियों की वजह से मार्केट में एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो चुकी है. इस कंपनी की Toyota Innova Hycross और Toyota Innova Crysta मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड में रहती है, लेकिन आप में से ज्यादतर लोगों को टोयोटा की इन दोनों एमपीवी में फर्क करना मुश्किल होता होगा. ऐसे में हम आज बताएंगे कि आखिर टोयोटा की इन दोनों बेस्ट एमपीवी में क्या अंतर है. आइए जानते हैं. 

Innova Hycross 
Innova Hycross में हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है. इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी है, जो बेहतर ईंधन दक्षता और पावर डिलीवरी देती है. इस एमपीवी में इस्तेमाल होने वाला इंजन 186 बीएचपी तक पावर जेनरेट करने की ताकत रखता है. इसके डिजाइन की बात करूँ तो कंपनी ने इसमें ज्यादा मॉर्डन और स्टाइलिश डिजाइन का इस्तेमाल किया है. इसमें स्लिम ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है. वहीं Hycross की लंबाई और ऊंचाई Crysta से थोड़ी ज्यादा है, जिससे यह ज्यादा स्पेसियस और आरामदायक महसूस कराता है. 

fallback

Innova Hycross के फीचर्स और इंजन
Hycross में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टिविटी फीचर्स (Apple CarPlay, Android Auto) और कई एडेप्टिव ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स जैसे Lane Assist और Adaptive Cruise Control को शामिल किया गया है. Hycross में ज्यादा सुरक्षा फीचर्स हैं, जैसे कि ADAS (Advanced Driver Assistance System), जिसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, क्रूज़ कंट्रोल और प्री-कोलिजन सिस्टम शामिल हैं. Hycross की कीमत Crysta से थोड़ी ज्यादा होती है, क्योंकि इसमें हाइब्रिड तकनीक और ज्यादा प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. 

fallback

Innova Crysta
Innova Crysta का डिज़ाइन ज्यादा मजबूत है, जिसमें बॉक्सी और सख्त लुक डालने की कोशिश की गई है. इसका ज्यादातर डिजाइन क्लासिक एमपीवी की तरह ही किया गया है. Crysta में Hycross की तुलना में थोड़ी कम ऊंचाई मिलती है. Innova Crysta में 2.4-लीटर डीजल और 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मौजूद है. 

fallback

Innova Crysta के फीचर्स और इंजन 
Crysta में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और Apple CarPlay के फीचर्स हैं, लेकिन Hycross के मुकाबले इसमें कम तकनीकी सुविधाएं मिलती हैं. Crysta में भी पैसेंजर कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए कई सुविधाएं हैं, जैसे की थर्ड रो एसी वेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल. इसका इंटीरियर्स भी कंफर्टेबल है, लेकिन Hycross के मुकाबले इसमें थोड़ी कम प्रीमियम फील आती है. हालांकि, यह अब भी एक बहुत ही आरामदायक और स्पेसियस MPV है. Crysta में भी ABS, EBD, और 7 एयरबैग्स जैसे सुरक्षा फीचर्स हैं, लेकिन इसमें ADAS जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं नहीं हैं. 

fallback

दोनों गाड़ियों की कीमत
Toyota Innova Hycross की कीमत 19.94 - 31.34 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस है, वहीं Toyota Innova Crysta की कीमत 19.99 - 26.82 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस है. 

fallback

Trending news