RTO में किसी दलाल को नहीं देना होगा कोई रुपया, इस वेबसाइट से होते हैं सभी काम
Advertisement
trendingNow11295237

RTO में किसी दलाल को नहीं देना होगा कोई रुपया, इस वेबसाइट से होते हैं सभी काम

Vehicle Related Services: अगर किसी व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो या ड्राइविंग लाइसेंस में कुछ बदलाव कराना हो, तो यह काम संबंधित आरटीओ से होते हैं. वहीं, इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति अपना पुराना वाहन बेचना चाहता है तो उसका आरसी ट्रांसफर भी आरटीओ से ही होता है.

RTO में किसी दलाल को नहीं देना होगा कोई रुपया, इस वेबसाइट से होते हैं सभी काम

Official Website For Vehicle Related Services: अगर किसी व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो या ड्राइविंग लाइसेंस में कुछ बदलाव कराना हो, तो यह काम संबंधित आरटीओ से होते हैं. वहीं, इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति अपना पुराना वाहन बेचना चाहता है तो उसका आरसी ट्रांसफर भी आरटीओ से ही होता है. एक समय के बाद जब वाहन की फिटनेस होनी होती है, तो वह भी आरटीओ में ही होती है. इसी तरह के यातायात से जुड़े बहुत सारे काम हैं, जो आरटीओ में ही होते हैं. 

लेकिन, काफी लोगों को शिकायत रहती है कि आरटीओ में दलालों का बोलबाला होता है और ज्यादातर काम दलालों के जरिए ही होते हैं. लोगों को अपने काम कराने के लिए दलालों को पैसे देने पड़ते हैं और उसके बाद दलाल ही आरटीओ से जुड़े उनके काम कराते हैं. अगर आपको भी यह शिकायत है तो क्यों न आज आपकी इस शिकायत को दूर किया जाए. आज हम आपको उस वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप आरटीओ से जुड़े तमाम काम बिना किसी दलाल के करा सकते हैं. 

दरअसल, भारत एक डिजिटल युग में प्रवेश कर चुका है. ऐसे में बहुत सारे काम डिजिटल रूप से होते हैं. आरटीओ के भी बहुत सारे काम ऑनलाइन हो रहे हैं. इसके लिए एक सरकारी वेबसाइट- https://parivahan.gov.in/parivahan/ है. इस वेबसाइट पर जाकर आप आरटीओ से जुड़े काम करा सकते हैं. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचेंगे आपको ऑनलाइन सर्विस का विकल्प मिलेगा. इस पर जाएंगे तो उन सभी कामों की लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी, जो आप ऑनलाइन करा सकते हैं.

हालांकि, काफी काम ऐसे होते हैं, जिनके लिए आवेदन तो ऑनलाइन हो जाता है लेकिन उसके बाद आरटीओ जाने की भी जरूरत होती है. इससे जुड़ी जानकारी भी आपको https://parivahan.gov.in/parivahan/ वेबसाइट पर मिल जाएगी. इसीलिए, अगर आपको आरटीओ का कोई काम है, तो कम से कम एक बार इस वेबसाइट को जरूर देखें और यहीं से अपना काम कराने की कोशिश करें.

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news