ना Hyundai Verna, ना ही Honda Amaze, ग्राहकों का दिल जीतने में कामयाब हुई ये सेडान, जानें क्या हैं फीचर्स!
Advertisement
trendingNow12644397

ना Hyundai Verna, ना ही Honda Amaze, ग्राहकों का दिल जीतने में कामयाब हुई ये सेडान, जानें क्या हैं फीचर्स!

Top Sedan car Selling in January: भारतीय बाजार के सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर का राज अब भी कायम है. हाल ही में कंपनी ने अपने मॉडल का अपडेटेड वर्जन को भी लॉन्च किया है, जिसके बाद लोगों में इस गाड़ी को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में. 

ना Hyundai Verna, ना ही Honda Amaze, ग्राहकों का दिल जीतने में कामयाब हुई ये सेडान, जानें क्या हैं फीचर्स!

Top Sedan car Selling in January: भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी डिजायर का राज अब भी कायम है. ग्राहक इस गाड़ी के तमाम फीचर्स से काफी खुश है. ऐसे में इस गाड़ी की बिक्री में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है. हाल ही में कंपनी ने अपने मॉडल के अपडेटेड वर्जन को भी लॉन्च किया है. जिसे लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. पिछले महीने बिक्री के मामले में डिजायर सेडान सेगमेंट में नंबर-1 पर रही थी. जनवरी में इस कार की 15,383 यूनिट बिकीं. टॉप 10 में डिजायर के अलावा हुंडई, होंडा, स्कोडा, टाटा की गाड़ियों को शामिल किया गया है.

डिजायर मारुति सुजुकी की एक मात्र ऐसी कार है, जिसे ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इस कार की मार्केट में कीमत 6.84 लाख रुपए एक्स-शोरूम प्राइस है. आइए जानते हैं कि वह कौन-कौन सी गाड़ी है, जिसे जनवरी में टॉप 10 में जगह मिली है. 

किसकी कितनी कार बिकी? 
जनवरी 2025 की टॉप-10 सेडान गाड़ियों की बिक्री की बात करें तो सबसे पहला नाम मारुति डिजायर का आता है, जिसकी 15,383 यूनिट बिकी, इसके अलावा हुंडई ऑरा की 5,388 यूनिट, फॉक्सवैगन वर्टूस की 1,795 यूनिट, होंडा अमेज की 3,591 यूनिट, स्कोडा स्लाविया की 1,510 यूनिट, हुंडई वरना की 1,477 यूनिट, टाटा टिगोर की 1,484 यूनिट, होंडा सिटी की 739 यूनिट, मारुति सियाज की 768 यूनिट और टोयोटा कैमरी की 197 यूनिट बिकीं है. 

मारुति डिजायर के फीचर्स 
मारुति के नई डिजायर में अग्रेसिव फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल DRLs के साथ स्टाइलिश LED हेडलाइट्स जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें कई हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक चौड़ी ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में फॉग लैंप हाउसिंग डिजाइन भी किया गया है. नए डिजायर में शोल्डर लाइन ज्यादा उभरी हुई है. कार के बाकी फीचर्स के बारे में बात करूं तो इसमें शार्क फिन एंटीना, क्रोम स्ट्रिप, Y-आकार की LED टेललाइट्स और बूट लिड स्पॉइलर जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए है. 

Trending news