Adventure Bikes Under 3 Lakh Rupees: चट्टानी रास्ते हों या कीचड़ भरी जमीन, इन 5 सस्ती बाइक्स का मुकाबला मुमकिन नहीं!
Advertisement
trendingNow11273464

Adventure Bikes Under 3 Lakh Rupees: चट्टानी रास्ते हों या कीचड़ भरी जमीन, इन 5 सस्ती बाइक्स का मुकाबला मुमकिन नहीं!

Affordable Adventure Bikes: एडवेंचर मोटरसाइकिलों का अलग ही मजा है. चट्टानी रास्ते हों या फिर कीचड़ भरी जमीन हो, यह बाइक्स कभी आपको निराश नहीं करती हैं.

चट्टानी रास्ते हों या कीचड़ भरी जमीन, इन 5 सस्ती बाइक्स का मुकाबला मुम्किन नहीं!

Affordable Adventure Bikes In India: एडवेंचर मोटरसाइकिलों का अलग ही मजा है. चट्टानी रास्ते हों या फिर कीचड़ भरी जमीन हो, यह बाइक्स कभी आपको निराश नहीं करती हैं. ऑफ-रोडिंग करने वालों के लिए एडवेंचर मोटरसाइकिलें पहली पसंद होती हैं. लेकिन, अगर आपको लगता है कि ऐसी बाइक्स बहुत महंगी होंगीं तो आज ऐसा नहीं है. अब किफायती कीमतों पर भी एडवेंचर मोटरसाइकिलें बाजार में उपलब्ध हैं. आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद 5 किफायती एडवेंचर मोटरसाइकिलों की जानकारी देने वाले हैं.

  1. Hero Xpulse 200 की कीमत- 1.27 लाख रुपये
  2. Honda CB200X की कीमत- 1.48 लाख रुपये
  3. Royal Enfield Himalayan की कीमत- 2.15 लाख रुपये

Hero Xpulse 200 (1.27 लाख रुपये, एक्स-शोरूम)

हीरो एक्सपल्स 200 में 200cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन आता है. इसमें आगे की तरफ 21 इंच का बड़ा व्हील और पीछे की तरफ 18 इंच का व्हील दिया गया है. इसमें स्पोक व्हील आते हैं. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिमी है.

Honda CB200X (1.48 लाख रुपये, एक्स-शोरूम)

होंडा सीवी200एक्स में 184.4cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 17bhp मैक्सिमम पावर और 16.1Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बाइक में एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन काउल और गोल्डन यूएसडी फोर्क्स जैसी फीचर्स मिलते हैं.

Royal Enfield Himalayan (2.15 लाख रुपये, एक्स-शोरूम)

रॉयल एनफील्ड हिमालय में 411 सीसी का इंजन मिलता है. यह काफी पावरफुल इंजन है. इसमें फ्रंट में स्पोक वाला 21-इंच का व्हील मिलता है. इसमें स्विचेबल रीयर एबीएस मिलताहै. बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिमी है.

Yezdi Adventure (2.13 लाख रुपये, एक्स-शोरूम)

येज़्दी एडवेंचर में 334cc का इंजन मिलता है. बाइक का वजन 188 किलोग्म है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है, जिसे बेहतर विजिबिलिटी के लिए झुकाया भी जा सकता है. इसका फ्यूल टैंक 15.5 लीटर का है. यह तीन कलर ऑप्शन में आती है.

KTM 250 Adventure (2.44 लाख रुपये, एक्स-शोरूम)

केटीएम 250 एडवेंचर में 248.76cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 29.5bhp मैक्सिमम पावर और 24Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह इंजन स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news