Car Wash Tips: कार धोते वक्त अगर कुछ हिस्सों में पानी चला जाए तो आपकी गाड़ी को नुकसान हो सकता है. यह नुकसान छोटे-छोटे हिस्सों में पानी के घुसने से होता है, जो समय के साथ बड़ी खराबी का कारण बन सकता है. इसलिए कार धोते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
Trending Photos
Car Wash Tips: जब भी कोई इंसान नई-नई कार खरीदता है, तो उसकी बहुत अच्छे से देखभाल करता है, लेकिन वक्त के साथ-साथ वह उसकी मेनटेनेंस और साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान नहीं देता है. लोग गाड़ियों को पानी के फोर्स से ही धो देते हैं, जिससे पानी कार के उस हिस्से में भी चला जाता है, जहां उसे नहीं जाना चाहिए था. ऐसा करने से कार का वह नाजुक हिस्सा खराब हो सकता है. ऐसे में आज हम उन जगह की बात करेंगे जहां पानी की एक बूंद भी नहीं जानी चाहिए वरना आपकी लाखों की गाड़ी कबाड़ में बदल जाएगी. देखें.
इंजन, बैटरी, फ्यूज़ बॉक्स में ना जाएं पानी
इलेक्ट्रिकल सिस्टम में पानी का घुसना गाड़ी के सभी इलेक्ट्रॉनिक्स को नुकसान पहुँचा सकता है. यह इंजन के स्टार्ट न होने से लेकर बैटरी के खराब होने तक की समस्या पैदा कर सकता है. इसलिए इंजन और बैटरी के पास पानी नहीं जाना चाहिए.
एयर इंटेक और एसी वेंट्स
एयर इंटेक या एसी वेंट्स में पानी घुसने से इंजन और एसी सिस्टम में नुकसान हो सकता है. यह न सिर्फ इंजन की परफॉर्मेंस को खराब करता है, बल्कि लॉन्ग टर्म में एसी को भी खराब कर सकता है.
डोर पैनल्स और विंडो डिटेल्स
कार के दरवाजों के आसपास के एरिया में पानी का घुसना धीरे-धीरे दरवाजों की फिनिशिंग को खराब कर सकता है, साथ ही रस्टिंग की दिक्कतें भी पैदा हो सकती है. विंडो के कागल और दरवाजों की सिलिकॉन सील्स भी अगर पानी से सिक्त हो जाएं तो वे खराब हो सकती हैं.
ब्रेक्स और व्हील हब्स
ब्रेक सिस्टम को पानी से बचाना चाहिए, क्योंकि इससे ब्रेक पैड्स की क्वालिटी पर असर पड़ सकता है. व्हील हब्स और रोटर्स में पानी घुसने से जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है.
इंटीरियर्स (मेमोरी सीट्स, इलेक्ट्रिक सीट्स आदि)
कार के इंटीरियर्स को साफ करते वक्त सीट्स, खासकर जो इलेक्ट्रिक कार हैं, वहां पानी नहीं जाना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक्स वाले हिस्से में पानी के संपर्क सीरियस डैमेज कर सकता है.
एग्जॉस्ट पाइप
अगर एग्जॉस्ट पाइप में पानी घुस जाए तो इससे पाइप्स में जंग लगने की आशंका होती है. यह एग्जॉस्ट सिस्टम की फ्री फ्लो को भी नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे आपकी कार के इंजन की परफॉर्मेंस घट सकती है.
क्या करें-:
कार को वॉश करते वक्त गीले कपड़े का इस्तेमाल करें
कार को साफ करने के लिए स्पेशल क्लींजर का उपयोग करें
इलेक्ट्रिक पार्ट्स के पास को साफ करने के लिए पानी की जगह स्पेशल क्लींजर का ही इस्तेमाल करें.
कभी भी डायरेक्ट स्प्रे से पानी न डालें, खासकर इंजन और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स पर. इस तरह के छोटे-छोटे कदम आपकी कार की लम्बी उम्र और परफॉर्मेंस को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं.