Upcoming Electric SUVs: इन 3 कारों का जल्द आएगा इलेक्ट्रिक वर्जन! तीनों हैं बहुत पॉपुलर
Advertisement
trendingNow11769444

Upcoming Electric SUVs: इन 3 कारों का जल्द आएगा इलेक्ट्रिक वर्जन! तीनों हैं बहुत पॉपुलर

Electric Cars: भारतीय ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) बाजार बहुत तेजी से विकसित हो रहा है. आने वाले समय के लिए कई कंपनियों ने नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स लॉन्च करने की योजना बनाई है. 

Upcoming Electric SUVs: इन 3 कारों का जल्द आएगा इलेक्ट्रिक वर्जन! तीनों हैं बहुत पॉपुलर

Upciming Electric Cars: भारतीय ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) बाजार बहुत तेजी से विकसित हो रहा है. आने वाले समय के लिए कई कंपनियों ने नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स लॉन्च करने की योजना बनाई है. कई मौजूदा ICE कारों के इलेक्ट्रिक लॉन्च होने हैं. चलिए, आपको तीन लोकप्रिय ICE कारों के लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक वर्जन की जानकारी देते हैं.

HYUNDAI CRETA EV
क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन वर्तमान में अपने प्रारंभिक परीक्षण चरण में है. इसका अंतिम प्रोडक्शन वर्जन 2025 में आने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक अपने पावरट्रेन को कोना ईवी के साथ साझा कर सकती है, जिसमें 39.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक और एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर है. यह सेटअप 136bhp पावर और 395Nm टॉर्क जनरेट करता है. कोना ईवी 452 किमी की एआरएआई-प्रमाणित रेंज देती है. ऐसा ही कुछ क्रेटा ईवी ऑफर कर सकती है.

TATA PUNCH EV
टाटा पंच ईवी (इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी) के इसी साल त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च होने की उम्मीद है. इसके इंटीरियर में ज्यादातर कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित एलिमेंट्स होंगे, जिसे इस साल के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. इसमें दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा, रोटरी ड्राइव सलेक्टर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिल सकता है. इसमें टाटा का नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी हो सकता है. पंच ईवी में टियागो ईवी हैच वाला पावरट्रेन हो सकता है, जो लगभग 300 किमी की रेंज देता है.

TATA HARRIER EV
टाटा हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन ब्रांड के नए जेन 2 (उर्फ सिग्मा) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा, जो ओमेगा आर्किटेक्चर का रिवाइज्ड वर्जन है. आईसीई हैरियर की तुलना में हैरियर ईवी में नई ब्लैक्ड-आउट ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर, स्प्लिट हेडलैंप और एलईडी लाइट बार तथा ब्लैक हाउसिंग के साथ नए टेललैंप जैसे एलिमेंट्स होंगे. इलेक्ट्रिक हैरियर में कुछ आधुनिक फीचर्स के साथ ADAS तकनीक भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news