नए साल पर सिर्फ 5 लाख रुपये में मिल रही Maruti Baleno! सबसे ज्यादा इसे ही खरीद रहे लोग
Advertisement
trendingNow11522094

नए साल पर सिर्फ 5 लाख रुपये में मिल रही Maruti Baleno! सबसे ज्यादा इसे ही खरीद रहे लोग

Maruti Baleno: यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही है. ऐसे में अगर आप भी बलेनो खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम है तो आप पुरानी बलेनो खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं.

नए साल पर सिर्फ 5 लाख रुपये में मिल रही Maruti Baleno! सबसे ज्यादा इसे ही खरीद रहे लोग

Second Hand Maruti Baleno: दिसंबर 2022 महीने में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक है, जिसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है. बीते साल ही मारुति ने इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था, जिसमें 360 डिग्री कैमरा और एचयूडी जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स पेश किए थे. इसके बाद से बलेनो की बिक्री में उछाल आया. 

यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही है. ऐसे में अगर आप भी बलेनो खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम है तो आप पुरानी बलेनो खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं. हमने मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर कुछ पुरानी बलेनो देखी हैं, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से शुरू होती है. चलिए, इनके बारे में बताते हैं.

यहां एक Maruti Baleno 1.2 DELTA लिस्ट की गई है, जिसके लिए 5 लाख रुपये की मांग है. कार बिक्री के लिए होशियारपुर में उपलब्ध है. 2019 मॉडल की यह कार कुल 30661 KM चली हुई है लेकिन थर्ड ओनर है. इसमें पेट्रोल इंजन है.

यहां एक अन्य Maruti Baleno 1.2 DELTA भी लिस्ट की गई है, जिसके लिए 5.5 लाख रुपये की मांग है. कार बिक्री के लिए बोकारो में उपलब्ध है. यह भी 2019 मॉडल की कार है. यह कुल 94199 KM चली हुई है. कार फर्स्ट ओनर है. इसमें भी पेट्रोल इंजन है.

यहां एक अन्य Maruti Baleno भी लिस्टेड है, जिसके लिए 5.44 लाख रुपये की डिमांड है. कार बिक्री के लिए जमशेदपुर में उपलब्ध है. यह भी 2019 मॉडल की है. यह फर्स्ट ओनर कार कुल 87239 KM चली हुई है. इसमें भी पेट्रोल इंजन है.

यहां लिस्टेड एक अन्य Maruti Baleno 1.2 DELTA के 5.7 लाख रुपये की डिमांड है. कार बिक्री के लिए भुज में उपलब्ध है. 2021 मॉडल की यह फर्स्ट ओनर कार कुल 58069 KM चली हुई है. इसमें भी पेट्रोल इंजन है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news