Rolls-Royce Ghost Series II Launched In India: भारतीय कार मार्केट में रोल्स-रॉयस घोस्ट का न्यू जनरेशन लॉन्च हो गया है. इस कार में कंपनी ने कई लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया है. इसके साथ ही इस बार कार की कीमतों में थोड़ा इजाफा भी हुआ है. आइए जानते हैं क्या है नई कीमत
Trending Photos
Rolls-Royce Ghost Series II Price: भारतीय कार मार्केट में रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज II की एंट्री हो गई है. इस बार कार में कई नए इंटीरियर और लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया गया है. कंपनी का कहना है कि इस बार के मॉडल में पिछली वाली घोस्ट से कई बेहतर फीचर्स को जोड़ा गया है. हालांकि कार के एक्सटीरियर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इंजन
Rolls-Royce Ghost Series II में 6.75-लीटर, ट्विन टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन दिया गया है, जो 600 hp और 900 Nm का टॉर्क निकालकर देता है. इस कार के जबरदस्त इंजन के साथ 8-स्पीड गियर बॉक्स भी एड किया गया है. जो ड्राइवर को एक जबरदस्त ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने में कामयाब होता है.
Rolls Royce Ghost Series II India Launch Price Starts From Rs 8.95 Cr https://t.co/Wjv7fUc94K pic.twitter.com/5y02ZyWIgl
— RushLane (@rushlane) February 5, 2025
फीचर्स
Rolls-Royce Ghost Series II में पुरानी वाली घोस्ट से कई बेहतर फीचर्स को शामिल किया गया है. इसमें राइड स्टेबिलिटी को बेहतर करने के लिए Planar सस्पेंशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में फ्लैगबियरर सिस्टम लगा है, जिसके साथ कई कैमरे जोड़े गए हैं. ये कैमरे सड़क की हालत देखकर कार के सस्पेंशन को एडजस्ट करने में मदद करेंगे. कंपनी ने इस कार में ऑडियो सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी और वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए हैं.
कीमत और वैरिएंट
कंपनी ने अपने इस नए घोस्ट को तीन वेरिएंट (घोस्ट सीरीज II, घोस्ट एक्सटेंडेड सीरीज II और ब्लैक बैज घोस्ट सीरीज II) में लॉन्च किया है. इस कार के बेस मॉडल घोस्ट सीरीज II की कीमत 8.95 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम प्राइस है. वहीं इसके मिड-वेरिएंट घोस्ट एक्सटेंडेड सीरीज II की कीमत 10.19 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम प्राइस है. इसके अलावा इस कार के टॉप मॉडल ब्लैक बैज घोस्ट सीरीज II की कीमत 10.52 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम प्राइस है.