MG Motors Discount Offer: अगर आप हाल में इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप MG Motors की कार एमजी ZS ईवी के बारे में विचार कर सकते हैं. कंपनी अपनी इस कार पर जबरदस्त ऑफर लेकर आई है, जिसके जरिए आपको 2.4 लाख तक की छूट मिल सकती है.
Trending Photos
MG ZS EV Discount Offer: एमजी मोटर्स अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस वाली कारों की वजह से भारतीय मार्केट में अच्छी पकड़ बनाने में कामयाब हो गई है. कंपनी की कारों की बिक्री भी काफी अच्छी हो रही है. लेकिन बिक्री और बढ़े इसके लिए एमजी मोटर्स ने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तरह कंपनी अपनी ईवी कार्स पर 2.45 लाख रुपये तक का डिस्काउंट देने की घोषणा कर चुकी है. ये ऑफर MG ZS EV पर सबसे ज्यादा है.
क्या है ऑफर?
MG ZS EV के बेस मॉडल पर सबसे ज्यादा ऑफर दिया जा रहा है. इससे इस कार की कीमत पहले से कहीं ज्यादा कम हो गई है. इस कार के MY2025 के मॉडल्स में 2.05 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे ग्राहकों को ये गाड़ी काफी सस्ते कीमत पर मिल जाएगी.
पावरट्रेन और बैटरी
एमजी के इस MG ZS EV में 50.3 kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. जो गाड़ी को 174 bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क निकालकर देता है. इस पावर के साथ गाड़ी काफी स्मूथ चलती है. कंपनी का दावा है कि MG ZS EV सिंगल चार्ज पर 461 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. इस गाड़ी को चार्ज करने के लिए 50 kW के चार्जर की जरूरत पड़ती है. इस गाड़ी को फुल चार्ज करने के लिए 60-65 मिनट का वक्त लग सकता है.
कीमत और फीचर्स
एमजी के इस ZS ईवी में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एक कंफर्टेबल केबिन के साथ-साथ, पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं. म्यूजिक के लिए कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले का ऑप्शन मिल जाता है, इसके साथ-साथ इसमें इंफोटेनमेंट स्क्रीन के भी फीचर्स देखने को मिलते हैं. मार्केट में इस ईवी कार की कीमत 18.98 लाख-26.64 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है.