Maruti Suzuki Brazza: साल 2024 में मारुति सुजुकी की एसयूवी ब्रेजा बिक्री के मामले में टॉप 10 के लिस्ट में थी. इस कार की लगातार डिमांड भी बढ़ रही है. ऐसे में मारुति ने अपनी ब्रेजा की कीमत को बढ़ा दिया है. हालाँकि कंपनी का कहना है कि इस बढ़ी हुई कीमत का फायदा कस्टमर को ही होगा. आइए जानते हैं कैसे?
Trending Photos
Maruti Suzuki Brazza Price Hike: देश में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी ब्रेजा की कीमत बढ़ा दी है. हालांकि कंपनी का कहना है कि इस बढ़ी हुई कीमत का ग्राहकों को ही फायदा होने वाला है. दरअसल मारुति ने अपनी ब्रेजा में कई नए सेफ्टी फीचर्स शामिल किए हैं, जिसकी वजह से इस कार की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. कंपनी इस कार में 6 एयरबैग्स को एड कर रही है.
क्या है सेफ्टी फीचर्स?
मारुति सुजुकी अपनी ब्रेजा में 6 एयरबैग्स के साथ 3 प्वाइंट ELR रियर सेंटर सीट बेल्ट, हाई एडजस्टेबल सीट बेल्ट, कप होल्डर्स और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स को गाड़ी में शामिल कर रही है. कंपनी इन तमाम फीचर्स को कार के स्टैंडर्ड मॉडल में शामिल कर रही है.
पहले और अब की कीमत
पहले मारुति ब्रेजा की शुरुआती कीमत 8.54 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस थी, जिसे बढ़ाकर 8.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस कर दिया गया है, हालांकि ये कीमत सिर्फ सेफ्टी फीचर्स की वजह से बढ़ा है. सीधे तौर पर बात करूं तो कार के बेस मॉडल LXi ट्रिम की कीमत में करीब 15 हजार रूपये का इजाफा हुआ है. वहीं VXI की कीमत में 5,500 रुपये और ZXI की कीमत में 11,500 रुपये की बढ़ोतरी की है.
इंजन
मारुति के इस 5 सीटर कार में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो 6,000 rpm पर 102 bhp की पावर और 4,400 rpm पर 136.8 Nm का टॉर्क निकालकर देता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है.
ऐसे में अगर आप मारुति की एक सेफ गाड़ी खरीदने की प्लांनिंग कर रहे थे, तो मारुति ब्रेजा एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जिसमें आपको एक बजट प्राइस में बेहतर फीचर्स के साथ फैमिली कार मिल सकती है..