Maruti Invicto EMI: Maruti Invicto खरीदने के लिए क्या है सही EMI कैलकुलेशन, जानें डिटेल में!
Advertisement
trendingNow12648480

Maruti Invicto EMI: Maruti Invicto खरीदने के लिए क्या है सही EMI कैलकुलेशन, जानें डिटेल में!

Maruti Invicto EMI Calculation: मारुति की कोई भी गाड़ी फीचर्स के मामले में जबरदस्त होती है. इसलिए जब कोई शख्स पहली बार गाड़ी खरीदने की सोचता है तो सबसे पहले मारुति की तरफ ही जाता है. ऐसे में हम आज आपको मारुति इनविक्टो के बारे में बताने जा रहे हैं, कि आपको इस गाड़ी को खरीदने के लिए कितने की ईएमआई चुकानी पड़ेगी और कितना डाउन पेमेंट करना होगा. आइए जानते हैं. 

Maruti Invicto EMI: Maruti Invicto खरीदने के लिए क्या है सही EMI कैलकुलेशन, जानें डिटेल में!

Maruti Invicto EMI Calculation: मारुति इनविक्टो एक हाईब्रिड मॉडल की कार है. इस कार में 7-सीटर और 8-सीटर दोनों ऑप्शन मिल जाते हैं. इसलिए एक फैमिली कार के तौर पर इसे खरीदना एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. हालांकि ये कार मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कारों में से एक है, जिसकी कीमत 25.51 लाख रुपये से 29.22 लाख रुपये तक जाती है. इसलिए एक मिडिल क्लास के लिए एक बार में पूरा पेमेंट करके इस कार को खरीदना मुश्किल है. ऐसे में हम आपको इस कार को खरीदने के लिए डाउन पेमेंट और ईएमआई के बारे में बताने जा रहे हैं. 

कार की कीमत 
मारुति इनविक्टो के बेस मॉडल की कीमत 27 लाख रुपये ऑन-रोड प्राइस है. इसे खरीदने के लिए आपको बैंक से 24.31 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. हालांकि आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर भी लोन की राशि निर्भर करती है. मारुति इनविक्टो खरीदने के लिए आपको करीब कार की कीमत का 10 फीसद यानी 2.70 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करना होगा. इसके बाद बाकी पैसों का बैंक को आपको ईएमआई चुकाना पड़ेगा. 

कितने की बनेगी किस्त?
अगर आप इस कार को खरीदने के लिए चार साल का ब्याज बनवाते हैं तो आपको 9 फीसद की दर से 60,500 रुपये की EMI जमा करनी होगी. वहीं अगर ये लोन पांच साल के लिए लिया जाता है तो आपको हर महीने बैंक को 50,500 रुपये जमा करना होगा. इसके अलावा अगर ये लोन 6 साल के लिए लिया जाता है, तो आपको  43,800 रुपये की किस्त जमा करनी होगी. अगर ये कार लोन 7 सालों के लिए लिया जाता है. तो 9 फीसद की ब्याज से 39,200 रुपये की किस्त हर महीने आपको बैंक में जमा करनी होगी.

ऐसे में अगर आप इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप अपना बजट देखकर बैंक से EMI बनवा सकते हैं.

Trending news