मारुति की इन दो गाड़ियों में किसका माइलेज है बेस्ट, Maruti Grand Vitara या फिर Dzire; देखें तमाम फीचर्स!
Advertisement
trendingNow12642496

मारुति की इन दो गाड़ियों में किसका माइलेज है बेस्ट, Maruti Grand Vitara या फिर Dzire; देखें तमाम फीचर्स!

Maruti Grand Vitara vs Maruti Suzuki Dzire: भारत में बेहतरीन माइलेज देने के लिए मशहूर कार कंपनी मारुति अपनी ही गाड़ियों से कॉम्पीटिशन करने लगती है. लोग कंन्फ्यूज हो जाते हैं कि मारुति की कौन सी गाड़ी ज्यादा माइलेज देने की ताकत रखती है. ऐसे में आज जानते हैं Maruti Grand Vitara या Dzire में कौन है बेस्ट माइलेज देने वाली कार.

मारुति की इन दो गाड़ियों में किसका माइलेज है बेस्ट, Maruti Grand Vitara या फिर Dzire; देखें तमाम फीचर्स!

Maruti Grand Vitara vs Maruti Dzire Mileage: भारत में काफी वक्त से मारुति सुजुकी की गाड़ियां बेस्ट माइलेज देने वाली कारों के लिए मशहूर है.  मिडिल क्लास के लोगों के लिए मारुति की कारें बजट में आती है. इसके साथ-साथ काफी अच्छा माइलेज भी देती है. लेकिन कभी-कभी लोग मारुति की गाड़ियों के बीच ही कन्फ्यूज हो जाते हैं कि उनके लिए कौन सी कार ज्यादा बेहतर साबित होगी.  ऐसे में आज हम आपके लिए मारुति की दो कार ग्रैंड विटारा और मारुति डिजायर में फीचर्स और माइलेज के आधार पर बताएंगे कि आपके लिए कौन सी कार बेस्ट होगी. आइए जानते हैं. 

ग्रैंड विटारा का इंजन 
सबसे पहले बात करते हैं माइलेज की... भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों में पहला नाम ग्रैंड विटारा का आता है. कंपनी ने इस कार में 1462 cc पेट्रोल इंजन दिया है, जो  6,000 rpm पर 75.8 kW की पावर निकालकर देती है. वहीं 4,400 rpm पर 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट करने की ताकत भी रखता है. इसके साथ-साथ कार के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी आपको मिल जाता है.

ग्रैंड विटारा का माइलेज 
मारुति ने अपनी ग्रैंड विटारा के हाइब्रिड मॉडल में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है. जो 3,995 rpm पर 59 kW की पावर निकालता है. वहीं 3,995 rpm पर 141 Nm का टॉर्क भी जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ग्रैंड विटारा का पेट्रोल वेरिएंट 27.91 kmpl माइलेज देता है. वहीं इसका सीएनजी मॉडल 26.6 km/kg माइलेज निकाल सकता है. इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 10.99 लाख- 20.9 लाख रुपये तक जाती है. 

नई डिजायर की कीमत 
मारुति ने अपनी नई डिजायर को पिछले साल ही लॉन्च किया है. इस कार में 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल जाता है, जो 25.71 kmpl का माइलेज देने की क्षमता रखती है. कंपनी का दावा है कि नई डिजायर का सीएनजी वैरिएंट 33.73 km/kg का माइलेज देने की ताकत रखता है. इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 6.79 लाख से 10.14 लाख रुपये के बीच है.

Trending news