Mahindra's Electric SUVs Booking Value: भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी की मांग लगातार बढ़ रही है. इसको देखते हुए तमाम कार कंपनियां इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम तेज कर चुकी है. इस लिस्ट में सबसे टॉप पर महिंद्रा कंपनी है, जिसमें अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी को काफी अपडेट किया है, जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e और BE 6 ने बुकिंग वैल्यू के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
Trending Photos
Mahindra's Electric SUVs Booking Value: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e और BE 6 ने पहले दिन कुल मिलाकर 8,472 करोड़ (एक्स-शोरूम कीमत पर) की बुकिंग वैल्यू दर्ज की है. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की कुल बिक्री साल 2024 में लगभग 1 लाख यूनिट रही, जिसमें सिर्फ महिंद्रा की eSUV ने 30,179 बुकिंग हासिल किया है. XEV 9e और BE 6 के बीच बुकिंग का बंटवारा 56% और 44% रहा, महिंद्रा ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि 79 kWh बैटरी वाली टॉप-एंड पैक थ्री ने दोनों ब्रांडों में कुल बुकिंग का 73% हिस्सा लिया. महिंद्रा अपने परफार्मेंस से काफी खुश हैं. और लोग भी इलेक्ट्रिक एसयूवी की तरफ काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.
इलेक्ट्रिक कार की कीमत
महिंद्रा अपने कस्टमर को हमेशा सबसे ऊपर रखता है. वह गाड़ियों की डिलीवरी को भी तय समय में पूरा करने की बात पर हमेशा खरा उतरता है. ऐसे में XEV 9e और BE 6 की बुकिंग देशभर में चुनिंदा अधिकृत महिंद्रा डीलरशिप और आधिकारिक महिंद्रा वेबसाइट पर जारी है. आपको बता दें कि महिंद्रा XEV 9e कार की कीमत ₹21.90 लाख से ₹30.50 लाख के बीच में हैं, वहीं महिंद्रा BE 6 की कीमत ₹18.90 लाख से ₹26.90 लाख के बीच है.
कितने देशों में फैला है बिजनेस?
महिंद्रा समूह की स्थापना साल 1945 में हुई थी. और देखते ही देखते आज महिंद्रा समूह 100 से अधिक देशों में 260000 कर्मचारियों के साथ पूरी दुनिया में अपनी सेवा दे रहा है. यह भारत में कृषि उपकरण, उपयोगिता एसयूवी, सूचना प्रौद्योगिकी और वित्तीय सेवाओं में अग्रणी स्थान रखता है और रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी में से एक है. महिंद्रा की गाड़ियों पर तमाम भारतीयों को काफी भरोसा भी है, इसलिए लोग इस कंपनी की किसी भी गाड़ी को आंख बंद करके खरीद लेते हैं.