बुक करने के बावजूद डेढ़ साल बाद मिलेगी आपको ये SUV, आखिर क्या है इसमें ऐसे फीचर्स?
Advertisement
trendingNow12641693

बुक करने के बावजूद डेढ़ साल बाद मिलेगी आपको ये SUV, आखिर क्या है इसमें ऐसे फीचर्स?

Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा कंपनी की थार रॉक्स के बेस-स्पेक MX1 पर 18 महीने का वेटिंग टाइम हो गया है. इस गाड़ी को मार्केट में ट्रिम पेट्रोल-मैनुअल और डीजल मैनुअल के साथ लॉन्च किया गया है. आइए जानते है क्यों हो रही है इस कार की इतनी डिमांड? 

बुक करने के बावजूद डेढ़ साल बाद मिलेगी आपको ये SUV, आखिर क्या है इसमें ऐसे फीचर्स?

Mahindra Thar Roxx Booking Time: महिंद्रा मार्केट में सॉलिड कार बनाने के लिए फेमस है. उसकी तमाम कारें काफी मजबूत और सॉलिड दिखती है, बात चाहे स्कार्पियो की हो या फिर थार की. लोग महिंद्रा की कार ऑफ रोडिंग करने के लिए ही खरीदते हैं. ऐसे में महिंद्रा की थार रॉक्स के बेस-स्पेक MX1 की लगातार मार्केट में डिमांड बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए कंपनी ने इसके प्रोडक्शन को बढ़ा दिया है. कंपनी की माने तो थार रॉक्स के बेस-स्पेक MX1 का वेटिंग पीरियड 1.5 साल तक पहुंच गया है. इसका मतलब है कि अगर आप आज इस गाड़ी की बुकिंग करते हैं तो भी ये गाड़ी आपको 1.5 साल के बाद डिलीवर होगी. 

कीमत 
महिंद्रा के कई डीलर्स ने बताया कि "थार रॉक्स के बेस-स्पेक MX1 पर सबसे ज्यादा वेटिंग है. ये ट्रिम पेट्रोल-मैनुअल और डीजल मैनुअल के साथ मार्केट में मौजूद है. थार रॉक्स की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख-13.99 लाख रुपये तक जाती है. डीलर्स के मुताबिक महिंद्रा के टॉप ट्रिम रॉक्स AX7L 4x4 वेरिएंट का डिलीवरी टाइम भी करीब 18 महीने का है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 21.59 लाख से शुरू होती है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 23.09 लाख रुपये है. ये गाड़ी डीजल-मैनुअल और डीजल-ऑटोमैटिक के साथ मार्केट में मौजूद है. 

पेट्रोल इंजन और फीचर्स
थार रॉक्स में 2-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन (TGDi) इंजन दिया गया है. इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 119 kW की पावर और 330 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में थार रॉक्स के साथ 130 kW की पावर मिलती है, जो 380 Nm का टॉर्क जनरेट करने की ताकत रखता है.  

डीजल इंजन
महिंद्रा की इस गाड़ी में 2.2 लीटर mHawk का डीजल इंजन मिलता है. ये कार RWD और 4×4 दोनों वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस कार का डीजल इंजन 128.6 kW की पावर के साथ 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 

Trending news