चलाने वाले का कहना मानेगी Honda की ये नई धांसू बाइक, कीमत सिर्फ इतनी
Advertisement
trendingNow11867309

चलाने वाले का कहना मानेगी Honda की ये नई धांसू बाइक, कीमत सिर्फ इतनी

Honda CB300F: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने नई 2023 सीबी300एफ में वॉयस कंट्रोल सिस्टम दिया है. यानी, आप कुछ फीचर्स को अपनी आवाज से कंट्रोल कर पाएंगे.

Honda CB300F

Honda CB300F Launch: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने अपनी 2023 होंडा सीबी300एफ स्ट्रीट फाइटर को पेश कर दिया है. इसका स्पोर्टी लुक 'इंटरनेशनल बिग बाइक' डिज़ाइन से लिया गया है. CB300F की कीमत 1.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह डीलक्स प्रो वेरिएंट में उपलब्ध होगी. होंडा की यह स्ट्रीटफाइटर बाइक OBD-II A से लैस है. इसमें 293cc, ऑयल-कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन है. यह इंजन 18 किलोवाट पावर और 25.6 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.

हार्डवेयर और फीचर्स

CB300F में ब्रेकिंग के लिए डुअल-डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. फ्रंट में 276 मिमी और रियर में 220 मिमी डिस्क ब्रेक हैं. इसमें डुअल-चैनल एबीएस है. बाइक के साथ होंडा का सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) भी मिलता है. सस्पेंशन के लिए गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो शॉक है. CB300F में आधुनिक तकनीक को शामिल करते हुए होंडा ने फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया है. इसके अलावा, इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और वॉयस कंट्रोल सिस्टम सहित कई फीचर्स हैं. इसे तीन कलर- स्पोर्ट्स रेड, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक में पेश किया गया है.

SP160 मोटरसाइकिल 

गौरतलब है कि कंपनी ने इससे पहले हाल ही में SP160 मोटरसाइकिल भी लॉन्च की थी, जो दो वेरिएंट्स- सिंगल-डिस्क और ट्विन-डिस्क में उपलब्ध है. 2023 Honda SP160 को 1.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसमें 162.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. यह 13.2 bhp और 14.5 Nm जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है. इसकी लंबाई- 2061mm, चौड़ाई- 786mm, ऊंचाई- 1113mm, व्हीलबेस- 1347mm और सीट हाइट- 796mm है.

Trending news