भारी चालान से बचना है, तो तुरंत लगाएं गाड़ी में इस नंबर प्लेट को...वरना पीछे पड़ जाएगी पुलिस!
Advertisement
trendingNow12643012

भारी चालान से बचना है, तो तुरंत लगाएं गाड़ी में इस नंबर प्लेट को...वरना पीछे पड़ जाएगी पुलिस!

HSRP Plate in Vehicles: देश में बढ़ती गाड़ियों की चोरी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तमाम वाहन चालकों को अपनी गाड़ी में HSRP प्लेट लगाने की नसीहत दी है. इस प्लेट की मदद से पुलिस या संबंधित अधिकारी तुरंत वाहन की जानकारी प्राप्त कर लेंगे. क्योंकि इस प्लेट में एक यूनिक कोड होता है, जिसे ट्रैक करना आसान होगा. 

भारी चालान से बचना है, तो तुरंत लगाएं गाड़ी में इस नंबर प्लेट को...वरना पीछे पड़ जाएगी पुलिस!

High Security Registration Plate in Maharashtra: देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एक फरमान जारी किया गया है. इस फरमान में तमाम गाड़ी मालिकों को अपनी गाडियों में HSRP नंबर प्लेट लगवाने की नसीहत दी गई है. महाराष्ट्र राज्य परिवहन विभाग के द्वारा जारी फरमान में बताया गया है कि 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड सभी वाहनों को 31 मार्च 2025 से पहले HSRP नंबर प्लेट लगवाना जरूरी होगा. 

कितना चालान
अगर आप अपनी गाड़ी पर HSRP नंबर प्लेट नहीं लगाते हैं तो आपको चालान के रूप में 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसलिए वक्त रहते इस नंबर प्लेट के लिए अप्लाई कर दें. 

कैसे करें अप्लाई 
HSRP नंबर प्लेट के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से अप्लाई करना होगा. इसके लिए आप सबसे पहले अपने स्टेट की वाहन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर जाएं. और फिर HSRP के लिए आवेदन करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें. फार्म में आपसे गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, चेसिस नंबर को भरने के लिए कहा जाएगा. फार्म भरने के बाद आपको फार्म की फीस ऑनलाइन जमा करनी पड़ेगी. इसके बाद आपको एक तारीख मिलेगी, जब आप अपनी गाड़ी पर HSRP नंबर प्लेट लगवा पाएंगे. 

क्या है HSRP प्लेट? 
HSRP एक खास तरीके का नंबर प्लेट है, जो मेटल से बनी होती है और इसमें एक यूनिक कोड होता है. इस प्लेट में गाड़ी की जानकारी से जुड़े खास कोड्स होते हैं, ये एक यूनिक कोड होता है, जिसे किसी भी अन्य गाड़ी पर कॉपी करना मुमकिन नहीं है. इसके साथ ही इसमें एक होलोग्राम स्टिकर भी लगा होता है, जिससे गाड़ी की असली पहचान होती है. इसलिए जल्द से जल्द HSRP नंबर प्लेट अपनी गाड़ी में लगा लें और बिना बात के चालान से बचें. 

 

Trending news