दमदार बाइक के शौकीनों के लिए खुशखबरी; शुरू हुई Ducati Desert X Discovery बाइक की बुकिंग, फीचर्स इतने हाई-टेक की कीमत लगे कम!
Advertisement
trendingNow12623162

दमदार बाइक के शौकीनों के लिए खुशखबरी; शुरू हुई Ducati Desert X Discovery बाइक की बुकिंग, फीचर्स इतने हाई-टेक की कीमत लगे कम!

Ducati Desert X Discovery Price: ऑफ-रोडिंग बाइक की दीवानगी रखने वालों के लिए ग्राहकों के लिए डुकाटी ने जबरदस्त खुशखबरी दी है. डुकाटी ने अपनी Desert X Discovery की बुकिंग भारत में शुरू कर दी है. आइए जानते हैं इस बाइक की खासियत के बारें में. 

दमदार बाइक के शौकीनों के लिए खुशखबरी; शुरू हुई Ducati Desert X Discovery बाइक की बुकिंग, फीचर्स इतने हाई-टेक की कीमत लगे कम!

Ducati Desert X Discovery Price: डुकाटी ने अपनी नई एडवेंचर बाइक डेज़र्ट एक्स डिस्कवरी (DesertX Discovery) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. अब ये मार्केट में बुकिंग के लिए तैयार है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹21.75 लाख रखी गई है, जो स्टैंडर्ड डेज़र्ट एक्स से लगभग ₹3.42 लाख ज्यादा है. 

बाइक का इंजन 
इस बाइक में 937 सीसी टेस्टास्ट्रेटा L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 108 बीएचपी की पावर और 92 Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखती है. इस बाइक में 6 राइडिंग मोड्स के साथ-साथ एंडुरो और रैली मोड को भी शामिल किया गया है. इसमें मौजूद 46mm का पूरी तरह से एडजस्टेबल USD फ्रंट फोर्क और KYB मोनोशॉक रियर सस्पेंशन बाइक को गजब का मजबूती प्रदान करता है. इस बाइक में फ्रंट में 320 मिमी डुअल डिस्क और रियर में 265 मिमी सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है. 

बाइक के फीचर्स
DesertX Discovery की अन्य फीचर्स की बात करूं तो इसमें हीटेड ग्रिप्स, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एल्यूमिनियम पैनियर्स, सेंटर स्टैंड, और एक नई रेड, ब्लैक, और व्हाइट कलर स्कीम का ऑप्शन मिल जाता है. डेज़र्टएक्स डिस्कवरी को खास तौर पर लंबी दूरी की टूरिंग और ऑफ-रोड एडवेंचर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें हाई- टेक तकनीकी फीचर्स और मजबूत संरचना शामिल हैं.

किसके लिए है बेस्ट 
अगर आप एक महंगी और प्रीमियम एडवेंचर बाइक की तलाश में हैं तो डुकाटी डेज़र्टएक्स डिस्कवरी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. बाइक का लुक और हाई टेक्नोलॉजी इसे बाकी स्पोर्ट्स बाइक से बिल्कुल अलग बनाता है. इस बाइक की कीमत थोड़ी ज्यादा है, जिसका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है, लेकिन इस बाइक के फीचर्स और डुकाटी का भरोसा आपको निराश नहीं करेगा. डुकाटी के इस बाइक का इंतजार काफी वक्त से बाइक लवर को था. 

Trending news