पुरानी गाड़ी में CNG किट लगवाना फायदे का सौदा या EV फिटिंग कराएं? आसान भाषा में समझें
Advertisement
trendingNow11676487

पुरानी गाड़ी में CNG किट लगवाना फायदे का सौदा या EV फिटिंग कराएं? आसान भाषा में समझें

CNG vs Electric Car: आपके पास यह भी ऑप्शन है कि आप पुरानी गाड़ी में ही सीएनजी किट लगवा लें या फिर इसे इलेक्ट्रिक वाहन में भी कन्वर्ट करा सकते हैं. लेकिन इन दोनों में से किस मॉडिफिकेशन में आपको ज्यादा फायदा होगा, आइए जानते हैं. 

पुरानी गाड़ी में CNG किट लगवाना फायदे का सौदा या EV फिटिंग कराएं? आसान भाषा में समझें

EV Retrofitting in India: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों को उनके विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि नई सीएनजी या इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए आपको मोटी रकम चुकानी पड़ती है. ऐसे में आपके पास यह भी ऑप्शन है कि आप पुरानी गाड़ी में ही सीएनजी किट लगवा लें या फिर इसे इलेक्ट्रिक वाहन में भी कन्वर्ट करा सकते हैं. लेकिन इन दोनों में से किस मॉडिफिकेशन में आपको ज्यादा फायदा होगा, आइए जानते हैं. 

किसमें ज्यादा फायदा?
पुरानी कार को सीएनजी की जगह इलेक्ट्रिक वाहन में बदलना ज्यादा बेहतर रहता हैं. इलेक्ट्रिक वाहन इसलिए अधिक सुरक्षित होते हैं क्योंकि उनमें इस्तेमाल होने वाले बैटरियों को ठीक से टेस्ट किया जाता है और उन्हें वाहनों पर उपयोग करने के लिए स्वीकृति दी जाती है. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहन की रनिंग कॉस्ट भी कम होती है, जिससे आप लंबी दूरी तक चलाने पर काफी बचत कर सकते हैं. दूसरी ओर, आप पुरानी कारों में सीएनजी किट भी लगा सकते हैं, लेकिन इससे गाड़ी का बूट स्पेस खत्म हो जाता है.

EV Retrofitting क्या है? इसके क्या फायदे हैं
ईवी रेट्रोफिटिंग एक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से पेट्रोल या डीजल से चलने वाले वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में बदला जा सकता है. इसमें आप मौजूदा वाहन के इंजन को पूरी तरह से एक नए मोटर और ड्राइवट्रेन से बदल सकते हैं. इस प्रक्रिया में वाहन के बाकी सभी पार्ट्स नॉर्मल रहते हैं, जो ब्रेक, हेडलाइट जैसे पार्ट्स को बदलना या उनकी रिपेयरिंग आसान बनाता है. आप अपने इलेक्ट्रिक वाहन को घर पर चार्ज कर सकते हैं जो कि काफी सुविधाजनक होता है. रेट्रोफिटिंग एजेंसियों को कारों के कनवर्जन की इजाजत केवल आरटीओ ही देता है.

रेट्रोफिटिंग के फायदे
इलेक्ट्रिक वाहन में रूपांतरण करने के फायदे कई हैं. सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपनी वाहन को पर्यावरण के अनुकूल बना सकते हैं. पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों से इलेक्ट्रिक वाहन न केवल प्रदूषण में कमी लाते हैं, बल्कि आपको इससे बहुत अधिक संभवतः पैसे भी बचाएंगे. आपके ईवी के बैटरी को अपने घर में चार्ज करने से आप पेट्रोल पंप जाने से बचते हैं और ईवी कार चलाना भी कम महंगा होता है.

Mileage की टेंशन भुला देगी ये बाइक, 1 लीटर में 75KM दौड़ती है, कीमत बस 62 हजार
कभी धड़ाधड़ बिकती थी Rajdoot, इस वजह से हुई मार्केट से गायब, सामने आया 33 साल पुराना वीडियो
Salman Khan की बुलेटप्रूफ कार, Sniper राइफल भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, ऐसे हैं फीचर्स
Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Alloy Wheel या Steel Wheel में कौन है बेस्ट, सच जान लिया तो कभी नहीं करेंगे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

 

Trending news