वह पांच कार, जो है मिडिल क्लास के लिए बेस्ट, कीमत भी नहीं जाएगी बजट के बाहर!
Advertisement
trendingNow12599439

वह पांच कार, जो है मिडिल क्लास के लिए बेस्ट, कीमत भी नहीं जाएगी बजट के बाहर!

Five Car under 8 lakh Rupees: हम आज आपको बताने जा रहे हैं उन 5 कारों को बारे में जो 8 लाख के बजट में है, और आपके परिवार के लिए बेस्ट भी है. इन कारों में से कुछ आटोमैटिक हैं तो कुछ मैनुअली भी काम करते हैं. 

वह पांच कार, जो है मिडिल क्लास के लिए बेस्ट, कीमत भी नहीं जाएगी बजट के बाहर!

Best Five Car under 8 lakh Rupees: भारत के मिडिल क्लास परिवारों में कार खरीदना एक बड़े सपने जैसा होता है. कार खरीदने के लिए लोग अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाते हैं, ताकि उनके पसंद की कार वह खरीद सकें. लेकिन हम आज आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे खरीदने के लिए आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप अपने बजट में इस कार को खरीद सकते हैं. 

टाटा नेक्सन
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती है टाटा के भरोसे के साथ टाटा नेक्सन. टाटा की ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ आती है. इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल जाता है. जो 5,500rpm पर 118bhp की पॉवर और 1,750rpm पर 170 Nm का टार्क जनरेट करने की ताकत रखता है. इसके साथ-साथ इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है, इस डीजल इंजन में 4,000rpm पर 108bhp की पॉवर और 1,500 rpm पर 260 Nm का टार्क करने की क्षमता है. इस कार में छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है. मार्केट में इस कार की एक्स शो रूम प्राइस 7.69 लाख रुपये है. 

मारुति सुजुकी ब्रेजा
टाटा के बाद भारत में लोगों की सबसे भरोसेमंद कार कंपनी है मारुति. मारुति सुजुकी की ब्रेजा कम बजट के ग्राहकों पर काफी अच्छी पहचान बना रही है. ब्रेजा मीडिल क्लास के लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है. मारुति की इस कार में 1.5-लीटर K12C पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है, जो 103 bhp की पॉवर और 138 Nm का टार्क जनरेट करता है. इस कार में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ कंबाइन किया गया है. मार्केट में इस कार की कीमत करीब 8 लाख रुपये है.

किआ सोनेट
किआ सोनेट एक एसयूवी है. इसमें तीन अलग-अलग ऑप्शन्स मिल जाते हैं. इस कार में 1.2-लीटर, नेचरली एस्पिरेटेड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 81बीएचपी/115एनएम का पॉवर आउटपुट जनरेट करता है. इस कार में 117bhp / 172Nm के आउटपुट वाला एक 1.0-लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन्स मिल जाते हैं. इस कार की एक्स शोरुम प्राइस 7.49 लाख रुपये है. 

हुंडई आई 20
हुंडई आई 10 की तरह ही हुंडई आई 20 ने भी मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बनाई है. कम बजट वाले ग्राहक हुंडई आई 20 को भी एक अच्छे विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. इस कार में तीन इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है,  जो 82 bhp की पॉवर और 115 Nm का टार्क पैदा करता है. इसके साथ ही 1.5-लीटर डीजल इंजन 99bhp की पॉवर और 240 Nm का टार्क पैदा करता है. वहीं दूसरा इंजन 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 118 bhp की पॉवर और 172 Nm का टार्क पैदा करता है. इस कार की कीमत 7.53 लाख रुपये है. 

मारूति बलेनो
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है मारुति बलेनो. मारुति बलेनो ने भी मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बनाई है. मारुति बलेनो में 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 89 bhp की पावर आउटपुट और 113 Nm का टार्क जनरेट करता है. इस कार में  5-स्पीड मैनुअल यूनिट और एएमटी यूनिट शामिल हैं. यह कार सीएनजी वर्जन में भी माक्रेट में उपलब्ध है. सीएनजी होने की वजह से इस कार का उपयोग ओला, ऊबर जैसे कैब सर्विस में भी काफी ज्यादा होता है. इस कार की मार्केट प्राइस 6.42 लाख रुपये है. 

 

Trending news