Anand Mahindra Reaction on Tesla: भारतीय बाजार में टेस्ला के आने से जहां बाकी कंपनियों में टेंशन का माहौल है, वहीं महिंद्रा को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. कंपनी के चैयरमैन आनंद महिंद्रा ने टेस्ला के भारत आने पर मार्केट में कॉम्पिटिशन को लेकर करारा जवाब दिया है.
Trending Photos
Anand Mahindra Reaction on Tesla: एलन मस्क की ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला बहुत जल्द भारत में अपने पैर पसारने वाली है. ऐसे में भारत में पहले से मौजूद तमाम कंपनियां में टेंशन का माहौल बन गया है, लेकिन Anand Mahindra की महिंद्रा टेस्ला का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने महिंद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महिंद्रा से एक सवाल पूछा कि "आप टेस्ला की चुनौती से निपटने के लिए क्या प्लानिंग कर रहे हैं". इस सवाल के जवाब में महिंद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने अंदाज में जबरदस्त जवाब दिया है.
आनंद महिंद्रा का जवाब
आनंद महिंद्रा ने शख्स के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि "साल 1991 से ऐसे कई सवाल मुझसे पूछे गए. हमने तब भी उनका मुकाबला किया था, और आज भी कर रहे हैं." आनंद महिंद्रा ने इस सवाल के जवाब में आगे कहा कि "हमारी पूरी टीम बहुत मेहनत से काम कर रही है, ताकि हम आने वाले 100 सालों तक मार्केट में अपनी पकड़ बनाकर रखें.
We have been asked similar questions ever since the opening up of the Indian economy in 1991.
How will you compete against:
Tata
Maruti
All MNCs ?But we’re still around.
And working like maniacs to still be around & relevant even a century from now.
With you cheering us… https://t.co/6F5xx7tnDC
anand mahindra (@anandmahindra) February 18, 2025
टेस्ला से पहले भी कई विदेशी कंपनियां आईं.
टेस्ला से पहले कई विदेशी ऑटोमोबाइल कंपनी जैसे हुंडई, फोर्ड और जनरल मोटर्स भी भारत में अपनी गाड़ियों को लॉन्च कर चुकी है. लेकिन महिंद्रा के मार्केट पर कोई असर देखने को नहीं मिला है. महिंद्रा हमेशा से अपने ग्राहकों को बेस्ट प्रोडक्ट्स मुहैया कराता रहा है. इसलिए टेस्ला के आने से महिंद्रा को किसी भी तरह की कोई टेंशन नहीं है.
भारत में महिंद्रा का दबदबा
भारतीय मार्केट में हाल ही में महिंद्रा ने अपनी BE6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया था, जिसे लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. महिंद्रा XEV 9E एक बड़ी ईवी सेंग्मेट कार है, वहीं BE 6e एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है. ये दोनों गाड़ी 59 kWh और 79 kWh के बैटरी पैक के साथ मार्केट में मौजूद है. जो स्टाइलिश के साथ-साथ काफी पॉवरफुल भी है. इसके साथ-साथ इन गाड़ियों में ADAS लेवल 2 की सेफ्टी भी मिलती है.