Rajasthan Car Video: राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले एक शख्स ने अपनी मारुति सुजुकी कार को सजाने के लिए एक रुपये के सिक्कों का इस्तेमाल किया है. शख्स ने हजारों सिक्कों से कार का पूरा नक्शा ही बदलकर रख दिया, जिसे देखकर तमाम लोग काफी हैरान हो रहे हैं.
Trending Photos
1 Ruppes Coins Car Video: हर इंसान चाहता है कि उसकी कार सबसे खूबसूरत दिखे, जिसे लोग बार-बार देखना चाहें. इसके लिए लोग अपनी गाड़ी पर तरह-तरह के स्टीकर्स लगाते हैं. लोग गाड़ियों पर अलग तरह के रंग भी कराते हैं, हेडलाइट्स से लेकर अलॉय व्हील तक बदल देते हैं. लेकिन राजस्थान के जोधपुर में एक शख्स ने अपनी कार में कुछ ऐसा काम किया है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
जोधपुर की 'पैसे वाली कार'
राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले एक शख्स ने अपनी मारुति सुजुकी डिजायर कार को सजाने के लिए एक रुपये के सिक्के का इस्तेमाल किया है. इसके लिए शख्स ने एक रुपये के हजारों सिक्कों का इस्तेमाल किया है. शख्स की इस हरकत को देख सोशल मीडिया पर तमाम लोग काफी हैरान हो रहे हैं. ये कार लोगों के बीच 'पैसे वाली कार' के नाम से फेमस हो रही है. शख्स ने काफी मेहनत करके अपनी कार में एक-एक रुपये के सिक्के को चिपकाया है.
लोगों ने किए गजब के कमेंट्स
कार पर सिक्के को काफी बारीकी से सटाया गया है. जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. सिक्के की वजह से कार का असली रंग पूरी तरह से गायब हो गया है और कार चांदी की तरह चमक रही है. लोग इस कार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इसके साथ-साथ वीडियो पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट्स करते हुए एक यूजर ने लिखा की, "वैधानिक चेतावनी:-कृप्या करके गाड़ी को बच्चों की पहुँच से दूर रखे" इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि "आजकल भिखारी भी ₹1 नहीं ले रहे हैं आप ₹1 का उपयोग बहुत अच्छी तरह से करें सर एक भिखारी मिनिमम ₹10 मांग रहा है क्या जमाना आ गया है" ऐसे ही कई यूजर्स ने कार की वीडियो पर काफी कमेट्स किए हैं.
लोगों को आ रहा है वीडियो काफी पसंद
इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर @experiment_king नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए शख्स ने लिखा है "पैसे वाली कार". लोग राजस्थान के इस शख्स की क्रिएटिविटी को देखकर काफी हैरान हैं. इस वीडियो को अभी तक 228,302 लोगों ने लाइक किया है.
ये खबर एक वायरल वीडियो के आधार पर लिखी गई है. इसकी सत्यता की ज़ी मीडिया किसी भी तरह से कोई पुष्टि नहीं करता है.