Weekly Horoscope (26 September to 2 October 2022): इस सप्ताह कर्क राशि के लोगों की आय में वृद्धि होने की पूरी संभावना है. कन्या राशि के जो लोग विदेशी कंपनी में कार्यरत हैं, उन्हें कहीं टूर पर जाना पड़ सकता है.
Trending Photos
Weekly Rashifal 2022: यह सप्ताह कर्क राशि के लोगों की आय में वृद्धि कराने वाला है. वहीं, मकर राशि के युवाओं को कार्य पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी. जानें सभी राशि के जातक इस सप्ताह का अपना राशिफल.
मेष- इस राशि के मीडिया और मार्केटिंग से जुड़े हुए लोग अपने संस्थान के दिए हुए टारगेट को पूरा करने में सफल होंगे. व्यापार में गैर कानूनी काम करना महंगा पड़ सकता है, इसलिए ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में ऐसे काम करने से बचें. युवा दूसरों के साथ सौम्य व्यवहार रखें, क्योंकि आपके लिए तो जैसे को तैसा कहावत लागू होती है, यानी जैसा करेंगे वैसा ही फल पाएंगे. सप्ताह के मध्य में मां के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है, इसलिए उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता करते रहें. जब कोई बीमारी नहीं है तो मस्त रहें, क्योंकि अज्ञात भय और चिंता करते रहेंगे तो यह कई रोगों को जन्म दे सकती है. दूसरों के साथ किया गया आपका व्यवहार ही आपके कार्य को बनाएगा और बिगाड़ने का काम करेगा.
वृष- वृष राशि के लोग कर्मचारियों से लाभ पाने के लिए उनके साथ कम्युनिकेशन गैप बिल्कुल भी न करें, यूं ही बात तो करते रहें. व्यापारियों को रुका हुआ धन मिल सकता है, इसलिए 28 सितंबर के बाद अपने संपर्क सूत्रों को एक बार एक्टिव करना चाहिए. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा, याद किए गए विषय को वह सरलता से समझ सकेंगे. पारिवारिक विवादों से आपको बचना चाहिए, उनमें बीच-बचाव करने का प्रयास न करें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं. हृदय रोगी सचेत रहें और सप्ताह के मध्य से तो कोई भी लापरवाही न करें, अन्यथा बड़ी दिक्कत हो सकती है. विश्वसनीय लोगों की संख्या में वृद्धि होगी, जो आपमें साहस का संचार करेगा और मित्रों का भी सहयोग प्राप्त होगा.
मिथुन- इस राशि के लोगों को नई नौकरी के लिए अपने संपर्कों के माध्यम से तलाश तेज कर देना चाहिए, जल्द ही शुभ सूचना प्राप्त होगी. सप्ताह के आखिरी दिनों में व्यापारिक मामलों को लेकर बेहद सजग और सतर्क रहना जरूरी है, सजगता से समस्याओं को टाला जा सकता है. युवाओं को दोस्ती यारी में कर्ज लेना ठीक नहीं है. कहा गया है तेते पांव पसारिए, जेती लांबी सौर अर्थात अपनी सामर्थ्य के अनुसार ही धन खर्च करना चाहिए. इस सप्ताह संतान पर विशेष ध्यान देना चाहिए, यदि वह पढ़ने या नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं तो उनसे संपर्क बढ़ाएं. आंखों से संबंधित परेशानी के लिए सजगता बनाए रखनी होगी, कोई ज्यादा परेशानी होने पर आई स्पेशलिस्ट को दिखाएं. इस बात का ध्यान तो आपको हमेशा रखना होगा कि बुरी संगत आपकी साफ-सुथरी छवि पर दाग लगा सकती है.
कर्क- कर्क राशि के लोगों की आय में वृद्धि होने की पूरी संभावना है, टेलीकम्युनिकेशन और टारगेट बेस्ड काम करने वालों को अच्छा मौका प्राप्त होगा. प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले कारोबारी इस सप्ताह अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, उनकी कोई बड़ी डील पक्की हो जाएगी. संवेदनशील मुद्दों से युवाओं को दूरी बनाकर रखना ही बेहतर रहेगा, इसमें कोई बात ऐसी भी हो सकती है, जो आपकी छवि को खराब करेगी. परिवार में यदि काफी समय से आपसी संबंध बिगड़े हुए चल रहे थे तो इस सप्ताह में उन संबंधों में सुधार आता दिखाई देगा. अस्थमा के रोगियों को इस सप्ताह विशेष सजगता बनाए रखनी होगी, उसमें भी जो बच्चे हैं, उनका तो खास ध्यान रखना होगा. सप्ताह के अंतिम दिन आपके लिए कुछ अच्छा ही रहेगा, बीते दिनों आपने जो परिश्रम किया है, उसका आपको बेहतरीन लाभ मिलेगा.
सिंह- इस राशि के लोगों की इस सप्ताह ऑफिशियल स्थितियां काफी अच्छी रहने वाली हैं, ऑफिस में आपकी पकड़ मजबूत होगी. आपके जो भी महत्वपूर्ण कार्य हैं, उन्हें सप्ताह के मध्य तक ही खत्म करने की कोशिश करें, अंत के लिए टालने का प्रयास न करें. जो युवा डिफेंस सेक्टर में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, उनके हाथ अच्छे अवसर लग सकते हैं, अपनी तलाश जारी रखें. संतान की उपलब्धियां आपको प्रसन्न करने वाली रहेंगी, आप खुशी से झूम उठेंगे. रोगों को लेकर लापरवाह नजर आ सकते हैं, लेकिन ऐसा रवैया सेहत के लिए ठीक नहीं है, इस मामले में हीला-हवाली नुकसान करती है. अपनों की खुशी के लिए अनचाहे कार्य करने में आनाकानी से बचें, सबके साथ सहयोग का व्यवहार करने से ही आपका सम्मान बढ़ेगा.
कन्या- कन्या राशि के जो लोग विदेशी कंपनी में कार्यरत हैं, उन्हें कहीं टूर पर जाना पड़ सकता है, आर्थिक स्थिति इस सप्ताह बेहद अच्छी रहने वाली है. ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वाले व्यापारी इस सप्ताह अच्छा मुनाफा कमाते हुए नजर आएंगे, पिछले कुछ समय के नुकसान की भरपाई हो सकेगी. विद्यार्थी गणित विषय पर विशेष ध्यान दें, ग्रहों का सपोर्ट उनका फेवर कर रहा है, इसलिए वह अच्छे से पढ़ सकेंगे. छोटे भाई के साथ विवाद रहने वाला है, किंतु आप राम- लक्ष्मण तथा राम- भरत के रिश्तों को ध्यान में रखें तो कोई विवाद हो ही नहीं सकता. पेट से संबंधित रोग परेशान करेंगे, जिसको लेकर अलर्ट रहने की सलाह दी जाती है, गरिष्ठ भोजन का त्याग कर सादा भोजन करना चाहिए. सप्ताह के प्रारंभ से ही इस बात का ध्यान रखें कि किसी के भी साथ कम्युनिकेशन गैप न होने पाए, खासतौर पर आप जिनके साथ काम करते हैं उनसे तो बातचीत करते ही रहें.
तुला- इस राशि के लोगों को कार्यों को बनाने के लिए बातचीत करने की आवश्यकता पड़ेगी, पूर्व में बनी योजना को बनाने के लिए इस सप्ताह और रुकना होगा. स्टेशनरी से जुड़े व्यापारी अलर्ट होकर बिजनेस करें, इस सप्ताह लाभ मिलने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है. विद्यार्थी वर्ग में पढ़ाई को लेकर आलस्य रहेगा, किंतु विद्यार्थियों को आलस्य नहीं करना चाहिए और मन लगाकर पढ़ना चाहिए. संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी, बीमार है तो किसी अच्छे चिकित्सक को दिखाकर इलाज कराएं. इम्यून सिस्टम कुछ कमजोर रहेगा, इसलिए अपने शरीर में इम्युनिटी बनाए रखने के लिए आपको कारगर कदम उठाने होंगे. सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े लोग सामाजिक दायरा और बढ़ाएं, सप्ताह अंत तक वाणी पर भी फोकस बढ़ाना होगा.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोगों के लिए इस सप्ताह आजीविका के क्षेत्र में कई नए आयाम बनते हुए नजर आ रहे हैं. परिवार की कोई बड़ी जिम्मेदारियां आपके कंधों पर होंगी, इसे कुशलता पूर्वक पूरा करने का प्रयास करना होगा. युवा अपने जीवनसाथी को क्रोध पर नियंत्रण रखने की सलाह दें, सप्ताह के अंत में मां के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी. अचानक आपके स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, इंफेक्शन के प्रति विशेष सजगता बरतनी होगी, नहीं तो दिक्कत बढ़ सकती हैं. स्किन से संबंधित रोग इस दौरान सक्रिय हो सकता है, इसलिए तकलीफ अधिक होने पर किसी स्किन स्पेशलिस्ट से मिलें. तनाव और क्रोध के कारण लोगों के साथ अपने संबंधों को खराब न होने दें, क्रोध पर कंट्रोल करें और शांत हो कर रहें.
धनु- धनु राशि के लोग अपनी प्रतिभा को कमतर करके आकलन न करें, आप प्रतिभावान हैं और इसके साथ ही कुछ संचित करने पर भी ध्यान दें. कपड़ों के व्यापारी इस सप्ताह माल डंप करने की बजाय निकालने का प्रयास करें, नुकसान उठाना पड़ सकता है. युवा नया गैजेट खरीद सकते हैं, सप्ताह के प्रारंभ में तो सामान्य रहेगा, किंतु मध्य से स्थितियां और भी अच्छी होंगी. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले एक्टिव हो जाएं. परिवार में सभी के साथ आपका बढ़िया तालमेल बना रहना चाहिए, इससे परिवार का वातावरण स्वाभाविक तौर पर खुशनुमा रहेगा. सेहत के मामले में सजगता ही आपको स्वस्थ्य और प्रसन्न रखेगी, योग और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करें. मित्रों के साथ भी अच्छा तालमेल बनाए रहें, सप्ताह के मध्य में मित्रों के साथ इन्हीं बातों को लेकर कुछ मनमुटाव की आशंका है.
मकर- मकर राशि के लोगों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी, पूरी ऊर्जा के साथ अन्य दिन भी बिताने होंगे, जॉब में परिवर्तन करना चाहते हैं तो थोड़ी सावधानी बरतें. व्यापारिक यात्रा के योग बन रहे हैं, कभी-कभी तो बिजनेस टूर करने ही चाहिए, इससे काम बढ़ाने में मदद मिलती है. युवाओं को कार्य पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी, युवाओं को मेहनत से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए. पारिवारिक मामलों में हर किसी को एक ही तराजू में तोलना ठीक नहीं होता है, हर किसी को उनके योगदान के हिसाब से महत्व देना होगा. कब्ज और पेट से संबंधित दिक्कतों को लेकर परेशान रह सकते हैं, डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत करने के लिए दवा और योगासन दोनों ही जरूरी है. दो पहिया वाहन चलाने वाले धीमी गति से ही अपना वाहन चलाएं और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें.
कुंभ- इस राशि के जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन लोगों को इसी सप्ताह में कोई शुभ सूचना मिल सकती है. रियल एस्टेट का बिजनेस करने वालों के लिए सप्ताह अच्छा रहने वाला है, सप्ताह के अंत तक कोई बड़ी डील पक्की हो सकती है. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर लापरवाह हो सकते हैं, किंतु ऐसा करना उनके द्वारा भविष्य से खिलवाड़ करने के समान होगा. सप्ताह के मध्य से बाद तक कोशिश करें कि आपकी वाणी से किसी का दिल न दुखे, वैसे इस तरह का स्वभाव तो हमेशा ही रखें तो अच्छा है. रक्त से संबंधित विकारों को लेकर सजगता बनाए रखनी होगी, जांच में दिक्कत सामने आए तो तुरंत ही डॉक्टर से मिलकर इलाज कराएं. बड़े भुगतान आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं, इसलिए पहले से ही भुगतान की तैयारी करके रखें.
मीन- मीन राशि के लोग अपने अधीनस्थों और अपने सहयोगियों पर बेवजह का अहंकार न करें और न ही अनावश्यक हुक्म चलाएं. स्टेशनरी के बड़े कारोबारी मुनाफा कमाने के लिए तैयार रहें, उन्हें किसी स्कूल कॉलेज का बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. विद्यार्थी वर्ग यदि कोशिश करेंगे तो अपनी पढ़ाई में अच्छा स्कोर भी ला सकते हैं, उनमें योग्यता और क्षमता तो है, किंतु वह इसका इस्तेमाल कम करते हैं. पारिवारिक निर्णय वरिष्ठजनों पर छोड़ देना ही बेहतर होगा, वह अपने अनुभव के आधार पर कोई उचित फैसला करेंगे. दांतों की समस्या इस बार आपकी परेशानी का कारण बन सकती है, किसी डेंटिस्ट को दिखाकर इसका समाधान कराएं. कीमती वस्तु को संभालकर रखें, क्योंकि खोने की आशंका है, इन खोने वाली चीजों में महत्वपूर्ण पासवर्ड भी हो सकता है.