Shani Asta 2023: शनि गोचर 17 जनवरी 2023 को हुआ है और अब 31 जनवरी 2023 को शनि कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं. यह स्थिति कुछ राशि वाले लोगों के लिए कष्टदायी हो सकती है, लिहाजा उन्हें वो काम नहीं करने चाहिए जो शनि देव को नाराज करते हैं.
Trending Photos
Shani Ka Prakop: न्याय के देवता शनि नाराज हो जाएं तो जिंदगी को जहन्नुम बनने में देर नहीं लगती है. इसलिए शनि को प्रसन्न रखना बहुत जरूरी है. लिहाजा ऐसे काम नहीं करने चाहिए, जो शनि को नापसंद हैं. इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में हैं और 31 जनवरी 2023 को अस्त होने जा रहे हैं. लिहाजा अभी से ऐसे काम करना बंद कर दें या उन आदतों से दूरी बना लें जो शनि को नाराज करती हैं. आइए जानते हैं कि वो कौन से काम या आदतें हैं जो शनि देव को नाराज कर देते हैं.
शनि को नाराज करती हैं ये आदतें
- कभी भी पैर घसीटकर नहीं चलें. ऐसा करने वालों को शनि हमेशा परेशान करते हैं. इस कारण इन जातकों को कामों का अशुभ फल मिलता है. हमेशा पैसों की तंगी रहती है. जीवन में कई तरह की उलझनें रहती हैं. इसी तरह कभी भी बैठे-बैठे पैर भी नहीं हिलाना चाहिए. ऐसा करने से भी शनि कई तरह की मानसिक समस्याएं, तनाव देते हैं.
- जो लोग ब्याज पर पैसा देते हैं, उन लोगों को शनि कभी नहीं बख्शते हैं. इन जातकों पर शनि कभी न कभी टेढ़ी नजर जरूर डालते हैं और तगड़ा नुकसान पहुंचाते हैं.
- गंदगी फैलाने वाले और गंदगी में रहने वाले लोगों पर शनि कभी कृपा नहीं करते हैं. ऐसे लोगों को शनि हमेशा बीमारी, कष्ट, पैसों की तंगी, असफलता देते हैं. ऐसे लोगों को मेहनत करने पर भी फल नहीं मिलता है. लिहाजा हमेशा साफ रहें.
- जो लोग बाथरूम गंदा रखते हैं. किचन में या घर में कहीं भी रात भर जूठे बर्तन छोड़ते हैं, उन लोगों को ना केवल शनि बल्कि राहु का भी प्रकोप झेलना पड़ता है. ऐसे लोगों को कामों में असफलता मिलती है. मेहनत का पूरा फल नहीं मिलता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)