आर्मी चीफ की फाइल पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने किए दस्तखत, पढ़ें पूरा सफर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1456756

आर्मी चीफ की फाइल पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने किए दस्तखत, पढ़ें पूरा सफर

Asim Munir: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने आर्मी चीफ आसिम मुनीर की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है. इसके अलावा उन्होंने साहिर शमशाद की फाइल पर भी दस्तखत कर दिए हैं. 

आर्मी चीफ की फाइल पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने किए दस्तखत, पढ़ें पूरा सफर

Pak Army Chief: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने आर्मी चीफ की नियुक्ति से जुड़े दस्तावेज़ पर दस्तखत कर दिए हैं. जिसके बाद जनरल आसिम मुनीर पाक फौज के नए चीफ और जनरल साहिर शमशाद ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष बन गए हैं. हालांकि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से सलाह मशवरे के बाद इन नियुक्तियों पर अपनी नाराज़गी जाहिर कर सकते हैं. लेकिन यह फैसला पाकिस्तान कई बड़े मसले खड़े सकता था.

जनरल असीम मुनीर मंगला ट्रेनिंग स्कूल से पास आउट हुए और सेना में फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त किया. उन्होंने वर्तमान सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा के तहत ब्रिगेडियर के तौर पर उत्तरी क्षेत्रों में फौज की कमान संभाली, उन्हें 2017 में डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस नियुक्त किया गया और अक्टूबर 2018 में आईएसआई चीफ बनाया गया. उन्होंने इस पद को थोड़े वक्त के लिए संभाला समय. महज़ 6 महीने बाद ही उन्हें इस जिम्मेदारी से हटा दिया था. 

आईएसआई का नेतृत्व करने के बाद, जनरल असीम मुनीर को कोर कमांडर गुजरांवाला के तौर पर तैनात किया गया था और दो साल बाद उन्हें जीएचक्यू में क्वार्टरमास्टर जनरल के तौर पर नई जिम्मेदारी दी गई. आर्मी चीफ से पहले वो इसी पद पर अपनी जिम्मेदारियां दे रहे थे. 

जनरल आसिम मुनीर पहले आर्मी चीफ हैं जिन्होंने मिलिट्री इंटेलिजेंस और आईएसआई में काम किया है. इसके अलावा आसिम मुनीर स्वॉर्ड ऑफ ऑनर हासिल करने वाले पहले आर्मी चीफ तौर पर जाने जाएंगे. इसके अलावा वो कुरान के हाफिज भी हैं. यानी उन्होंने कुरान को जबानी याद किया हुआ है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news