Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) हज यात्रा पर पहुंचे हैं. यहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर की है जो काबा की है. इस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं.
Trending Photos
Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) हज करने सऊदी अरब पहुंचे हैं. उन्होंने सऊदी पहुंच कर अपने फैंस को क्लॉक टावर से मुसलमानों के पवित्र स्थान काबा को दिखाया है. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पाकिस्तान से स्टेट गेस्ट के तौर पर सऊदी पहुंचे हैं. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) शनिवार को सऊदी के लिए रवाना हुए थे.
सऊदी पहुंच कर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देख कर लग रहा है कि शुऐब हज पर जाने के बाद कितना एक्साइटेड हैं. वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने ये वीडियो सऊदी में मौजूद क्लॉक टावर से वीडियो शूट किया है. वीडियो में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने काबा की झलक दिखाई है.
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने हज सफर से जुड़े हर अपडेट सोशल मीडिया पर दे रहे हैं. हज पर जाने से पहले शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने लिखा कि "सऊदी अरब के स्टेट गेस्ट के तौर पर पवित्र हज पर जा रहा हूं. मैं वहां मक्का में मुस्लिम देशों के नेताओं के साथ हज कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करूंगा. इन सब के लिए मैं सऊदी अरब की पाकिस्तान एंबेसी का आभारी हूं."
ख्याल रहे कि साल 2019 में पूरी दुनिया से 25 लाख हाजी हज के सऊदी लिए पहुंचे थे. लेकिन कोरोना की वजह से साल 2020 में सऊदी अथॉरिटी ने परंपरा के नाम पर केवल 1000 हाजियों को हज के लिए इजाजत दी थी. साल 2021 में 60 हजार लोगों को लॉटरी के तहत हज सफर के लिए चुना गया. लेकिन इस साल 10 लाख लोगों को हज सफर के लिए इजाजत दी गई है.
لبيك اللهم لبيك
لبيك لا شريك لك لبيك
إن الحمد والنعمة لك والملك
لا شريك لك لبيكAlhamdolillah going for honorary Hajj as state guest of Saudi Arabia.
I will also be addressing the Hajj Conference attended by leaders of the Muslim world in Makkah.
My gratitude to @KSAembassyPK pic.twitter.com/Q0rWIXfy20— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 2, 2022
ख्यल रहे कि शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर रह चुके हैं. वह 13 अगस्त 1975 में पाकिस्तान के रावलिपिंडी में पैदा हुए. वह एक वक्त पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सबसे तेज़ गेंदबाज रह चुके हैं. तेज गेंदबाजी की वजह से उन्हें रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी पुकार जाता है.
Video: