Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले में 14 साल के बच्चे को तीन युवकों ने रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाया और जमकर उसकी पिटाई की. तीनों युवकों ने बच्चे के साथ जानवरों से भी बदतर सुलूक किया. तीनों शख्स का कलेजा इतने पर भी ठंडा नहीं हुआ तो उन लोगों ने बच्चे को मिर्च के धुएं के पास से भी गुजारा. बच्चा गिड़गिड़ाता रहा लेकिन उन लोगों को बच्चे पर जरा भी तरह नहीं आया. युवकों ने बच्चे पर घड़ी चोरी करने का इल्जाम लगाया था.
Trending Photos
Madhya Pradesh Crime News: 1 नवंबर को मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले में एक नाबालिग बच्चे के साथ तालिबानी सुलूक करने का मामला सामने आया है, जहां बच्चे को लोगों ने उल्टा लटकाकर उसकी पिटाई की और मिर्च का धुआँ सुंघाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को सामने आया, जिसके बाद बच्चे के पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो देख पिता की हालत खराब
बच्चे के पिता ने बताया कि "उसको बच्चे के पिटाई का वीडियो उसके भतीजे ने दिखाया, जिसे देख मैं पूरी तरह से कांपने लगा, कुछ देर बाद मैंने खुद को संभाला और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी."
घड़ी चोरी का आरोप लगाकर बच्चे के साथ हैवानियत, सजा देखकर तालिबानी भी घबराए! pic.twitter.com/Vyw0w5PReP
Mohammad Altaf Ali (@MdAltafAli15) November 4, 2024
घड़ी चोरे के आरोप में पिटाई
इस मामले में जब पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की तो बच्चे ने बताया कि "1 नवंबर की दोपहर में ओंकार ब्रम्हे ने मुझे दुकान पर बुलाया था. मैं अपने 12 साल के दोस्त के साथ एनके ट्रेडर्स पहुंचा, वहां निखिल कलंबे और सुरेंद्र बावनकर मिले. दोनों ने हम पर घड़ी चोरी का आरोप लगाया. मना किया, तो रस्सी से पैर बांधे और टीन शेड से उल्टा लटका दिया. पीछे से भी हाथ बांध दिए और गाली-गलौज करते हुए डंडे भी मारने लगा. लोग मुझे पीटते हुए देख रहे थे मगर किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की.
पुलिस का बयान
इस मामले में मीडिया से बात करते हुए एसपी सुंदर सिंह कनेश ने कहा कि "पिता की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है."