Loudspeaker Removed From Musjid: यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस ने एक बार फिर से मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को हटाने का काम शुरू कर दिया है. पुलिस की इस कार्यवाही से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. शासन से मिले निर्देशों के बाद फिरोजाबाद पुलिस एक बार फिर सख्त रुख अपना रही है. ध्वनि प्रदुषण को लेकर फ़िरोज़ाबाद एसपी सिटी ने थाना रामगढ़ और रसूलपुर इलाके में अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों और मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर्स को उतरवाया है. एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद की मानें तो शासन से मिले आदेश के बाद तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकरों को उतरवाकर कार्यवाही की जा रही है, और यह कार्यवाही जारी रहेगी.