Sambhal Case Update: संभल मामले में ह्यूमन राइट कमीशन ने संज्ञान लिया है और एसपी को जांच के आदेश दिए हैं. यह जांच के आदेश एक शिकायत के बाद दिए गए हैं.
Trending Photos
Sambhal Case Update: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद कई तरह से सवाल उठ रहे थे. इस मामले में चार लोगों की मौत हुई थी. अब इस मामले में राज्य के ह्यूमन राइट कमीशन ने संज्ञान लिया है. कमीशन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. संभल के एसपी इस मामले की जांच कर रहे हैं और उन्हें 13 जनवरी तक मामले की रिपोर्ट जांच आयोग को पेश करनी होगी.
राज्य मानवाधिकार आयोग इस मामले में 15 जनवरी को सुनवई करने वाला है. आपको बता दें, सोशल एक्टिविस्ट और इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकील डॉक्टर गजेंद्र सिंह यादव ने इस मामले की शिकायत ह्यूमन राइट कमीशन में की थी. इस शिकायत में उन्होंने कहा कि जो संभल में हिंसा हुई वह पुलिस की नाकामी की वजह से हुई है. इस हिंसा के लिए सरकारी अमला ही पूरी तरह से जिम्मेदार है.
संभल में शाही मस्जिद को लेकर लोकल कोर्ट में हिंदू पक्ष की ओर से पिटीशन दायर की गई और दावा किया गया कि इस मस्जिद को मंदिर को तोड़कर बनाया गया है. कोर्ट ने उसी दिन सर्वे के आदेश दे दिए और एएसआई सर्वे भी करने पहुंच गया. लोगों ने सवाल उठाया कि एक ही दिन में पिटीशन दायर की गई, उसी दिन सुनवाई हुई है और बिना मुस्लिम पक्ष को सुने सर्वे के आदेश दे दिए गए. यह कैसे मुमकिन है?
19 तारीख को सर्वे के बाद 24 नवंबर को एएसआई की टीम दोबारा सर्वे के लिए पहुंची और जब वह बाहर निकली तो हिंसा हो गई. इस दौरान चार लोगों की मौत हुई. थे. पुलिस ने इस मामले में 2750 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है.अब इस मामले में सियासत जारी है. अपोजीशन पार्टियां संभल का दौरा करना चाह रही हैं, वहीं प्रशासन ने 10 दिसंबर तक संभल में एंट्री पर रोक लगाई हुई है.