Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1974908
photoDetails0hindi

दिल्ली के ये 5 मार्केट सर्दियों में कराएंगे बचत, मिलेंगे सस्ते, गर्म कपड़े

ठंड का मौसम आ चुका है. सभी के घरों में गरम कपड़ो का निकलना शुरू हो गया है. ऐसे में बहुत से लोगों को ठंड के कपड़े खरीदने है. आज हम आपको ऐसी कुछ मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां कम दाम में बहुत अच्छे कपड़े मिलते हैं.

 

 

करोल बाग

1/5
करोल बाग

करोल बाग एक बहुत अच्छा मार्केट है. जहां गर्म कपड़े कम और अच्छे दाम में मिल जाते हैं और कपड़ो की क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है.

सरोजिनी मार्केट

2/5
सरोजिनी मार्केट

सरोजिनी मार्केट का नाम तो सभी ने सुना होगा. इस मार्केट को दिल्ली का सबसे सस्ता मार्केट कहा जाता है. यहां पर कपड़े काफी सही दाम में मिल जाते हैं.

जनपथ मार्केट

3/5
जनपथ मार्केट

जनपथ बहुत अच्छा मार्केट है. यहां पर 100 से लेकर 1000 रुपए तक के कपड़े मिलते हैं. जनपथ मार्केट के कपड़ो की क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है.  

कनॉट प्लेस

4/5
कनॉट प्लेस

कनॉट प्लेस भी दिल्ली का बहुत अच्छा मार्केट है. यहां पर आपको कपड़ो की काफी वैरायटी अच्छी क्वालिटी और सस्ते दामों में मिलते हैं.

गांधी नगर मार्केट

5/5
गांधी नगर मार्केट

अगर आप सस्ते और कम दामों में कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो एक बार गांधी नगर मार्केट जरुर जाएं. यहां पर काफी अच्छा मोल-भाव हो जाता है.