Mangalore Murder: कर्नाटक के मैंगलोर में नकाबपोश अपराधियों ने बीच सड़क पर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसकी अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई.
Trending Photos
मैंगलोर: कर्नाटक के मैंगलोर में बीजेपी कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद एक मुस्लिम युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. ये घटना दक्षिण कन्नड़ इलाके में हुआ है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम को यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भाजपा युवा विंग के नेता प्रवीण नेत्तर के घर के दौरे पर थे, जिनकी बेल्लारे में हत्या कर दी गई थी.
मृतक की पहचान सुरथकल के पास मंगलपेटे निवासी मोहम्मद फाजिल के रूप में हुई है. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि तीन से चार बदमाशों ने युवक पर हमला किया था. सुरथकल थाने में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक हमलावर अपना चेहरा ढककर आए थे. उन्होंने आते फाजिल पर चाकू मारना शुरू कर दिया, जिससे वह शदीद तौर पर ज़ख्मी हो गया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में आरोपियों के चेहरे ढंके देखे जा रहे हैं, जल्द ही पहचान कर ली जाएगी.
वहीं, कमिश्नर ने लोगों से अफवाह न फैलाने का अनुरोध किया. कमिश्नर ने ये भी कहा कि, 'मैंने उस जगह का दौरा किया जहां घटना हुई थी और प्रत्यक्षदर्शियों से बात की थी. हमले के पीछे के मकसद के बारे में अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है. हमने सूरथकल, पनम्बूर, मुल्की और बाजपे थाना क्षेत्र में धारा 144 के तहत 30 जुलाई सुबह छह बजे तक निषेधाज्ञा लागू कर दी है. इन इलाकों में शुक्रवार को शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. अगर जरूरत पड़ी तो दूसरी जगहों पर भी निषेधाज्ञा लागू की जाएगी.
वीडियो भी देखिए: India-Pakistan Partition में बिछड़ गए थे भाई बहन, 75 साल बाद फिर ऐसे हुई मुलाकात