Gujarat News: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुलों में से 12 का निर्माण पूरा हो चुका है. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर 508 किलोमीटर लंबा है. इसी बीच बड़ा हादसा हुआ है.
Trending Photos
Gujarat News: गुजरात के आणंद जिले में आज यानी 5 नवंबर की शाम मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत निर्माण स्थल पर बना एक अस्थायी ढांचा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि अंडर कंस्ट्रक्शन पुल कॉन्क्रीट के भारी मलबे में मजदूर फंस गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
एसपी ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव जसानी ने बताया कि यह घटना वसाड गांव में हुई. उन्होंने बताया, ‘‘शुरुआती जानकारी के मुताबिक चार मजदूर कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए थे, उनमें से दो को बचा लिया गया है. दो मजदूरों की अस्पताल में मौत हो गई.’’
— ANI (@ANI) November 5, 2024
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने क्या कहा?
परियोजना का क्रियान्वयन कर रही नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के एक अधिकारी ने बताया कि नींव के काम के लिए इस्तेमाल किए जा रहे इस्पात और कंक्रीट ब्लॉक से बने अस्थायी ढांचे के गिरने की खबर है. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटनास्थल वडोदरा के निकट माही नदी के पास हुई है तथा क्रेन एवं उत्खनन मशीनों की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
अब तक कितने पुलों का हो चुका है निर्माण
गौरतलब है कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुलों में से 12 का निर्माण पूरा हो चुका है. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर 508 किलोमीटर लंबा है. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बताया कि गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर 120 मीटर लंबा पुल हाल ही में बनकर तैयार हुआ है. इसके साथ ही 12 पुलों का निर्माण पूरा हो चुका है.
12 बनेगी स्टेशन
बुलेट ट्रेन परियोजना गुजरात में 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र में 156 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, वडोदरा, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, आनंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती जैसे कुल 12 स्टेशन बनाने की योजना है.