Farmers Protest 2.0: किसानों का आज प्रोटेस्ट जारी है. सभी बॉर्डर सील है और अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हरियाणा सरकार ने मोबाइल इंटरनेट बंद करने की मियाद में इजाफा कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर
Trending Photos
Farmers Protest 2.0: पहले दिन पुलिस प्रदर्शनाकारियों को दिल्ली तक पहुंचने से रोकने में कामयाब रही. इस दौरान पंजाब हरियाणा सीमा पर झड़प भी देखने को मिली. रात के लिए इस मार्च को रोक दिया गया था. हालांकि प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे सीमा पार करने की कोशिश करते रहेंगे. आज फिर किसान मार्च का आगाज़ करेंगे. मंगलवार को हुए प्रोटेस्ट में कई किसान घायल हुए और कई पुलिसकर्मियों को भी चोटे आईं. पंजाब सरकार ने संगरूर, पटियाला, डेरा बस्सी, मनसा और बठिंडा में स्थित अस्पतालों को अलर्ट जारी कर दिया है.
नई दिल्ली में यात्रियों को दिल्ली की सीमाओं के आसपास भारी सुरक्षा की वजह से राजधानी में भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. बुधवार को भी ऐसे ही हालात होने की उम्मीद जताई जा रही है.
बैरिकेड्स की कम से कम तीन परतों को तोड़ने के बाद किसानों ने रात में मार्च रोक दिया - रस्सी के साथ कंक्रीट बैरिकेड्स हटा दिए और फिर कंटीले तारों को हटा दिया. किसानों ने रात को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाल दिया. उधर पंजाब सरकार ने अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. कई लोग क्लैश के दौरान घायल हुए हैं.
कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है. लेकिन, किसान अपनी लिस्ट में नई मांगें जोड़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने उनकी कई मांगें मान ली हैं. लेकिन, भारत के विश्व व्यापार संगठन से बाहर निकलने और मुक्त व्यापार समझौतों को रद्द करने जैसे मुद्दों पर सलाह की जरूरत है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो एमएसपी की कानूनी गारंटी देगी और स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करेगी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोल रही है और लोगों को गुमराह कर रही है. "60 सालों तक कांग्रेस की सरकार थी. इतने सालों तक उन्हें कानून बनाने से किसने रोका था?"
पंजाब में किसानों पर ड्रोन से टियर गैस के गोले गिराए गए. देश में ऐसा पहली बार हुआ है. ऐसे में पटियाला के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि उन्होंने अंबाला के डिप्टी कमिश्नर से बात की है कि पंजाब के इलाके के अंदर आंसू गैस के गोले गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल न करें.
अगर किसानों की मांगे नहीं मानी जाती तो वह एक लंबे समय के लिए प्रोटेस्ट करने वाले हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्होंने छह महीने के भोजन, ईंधन और अन्य रसद के साथ मार्च शुरू किया है और वे विरोध से पीछे नहीं हटेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली के पास आश्रमों, गुरुद्वारों में रहने वाले किसानों के छोटे ग्रुप भी विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं.
दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और टीकरी, झरोड़ा और धांसा बॉर्डर पर रूट को डाइवर्ट किया है. वहीं हरियाणा के कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. जिनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहबाद और सिरसा है. यहां इंटरनेट 15 फरवरी तक बंद रहेगा.