सरकारी फायदे के लिए मुस्लिम महिला कर रही थी फर्जी शादी; अब जाएगी जेल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2658667

सरकारी फायदे के लिए मुस्लिम महिला कर रही थी फर्जी शादी; अब जाएगी जेल

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां सीएम सामूहिक विवाह सामारोह में एक फर्जी मुस्लिम जोड़ा प्रशासन ने पूछताछ में पकड़ा गया. जिसके पाद 145 जोड़े पंडाल छोड़ रफूचक्कर हो गएं. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

सरकारी फायदे के लिए मुस्लिम महिला कर रही थी फर्जी शादी; अब जाएगी जेल

Amroha News: भारत के कई राज्यों में राज्य सरकार सामूहिक शादी कराती है. यह योजना उन गरीब परिवारों के लिए है जो खुद से शादी की खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं. लेकिन सरकारी योजना का फायदा उठाने के लिए समारोह में कई फर्जी जोड़े भी शामिल हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश के अमरोहा से ऐसी ही फर्जी जोड़े की खबर सामने आई है. जहां एक फर्जी मुस्लिम जोड़े के पकड़े जाने पर 145 जोड़े भाग निकले.

जांच के डर से 145 जोड़े निकले फर्जी
दरअसल उत्तर प्रदेश के अमरोहा के हसनपुर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज में सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत 335 जोड़ों की शादी होनी थी. लेकिन एक फर्जी मुस्लिम जोड़े के पकड़े जाने पर दूसेर 145 फर्जी जोड़े विवाह पंडाल से भाग निकले. घटना के बाद सीडीओ  अश्विनी कुमार ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश  दिया है. इस घटना के बाद टोटल 190 जोड़े की शादी कराई गई.

गौरतलब है कि रविवार को हसनपुर में  335 जोड़ों की विवाह होनी थी. सभी जोड़े करीब दिन 12 बजे तैयार होकर पंडाल में पहुच गए थे. पंडाल में जोड़े के साथ उनके परिवार वाले भी मौजूद थे. इस बीच सीडीओ अश्विनी कुमार समारोह में पहुंचे और जोड़ों का सत्यापन करने लगे. इस प्रोसेस में एक फर्जी मुस्लिम जोड़ा पकड़ा गया. डर के मारे 145 फर्जी जोड़ा पंडाल से रफूचक्कर हो गएं.  

मुस्लिम जोड़ा फिलहाल पुलिस के हिरासत में है. जांच में पता चला है कि पकड़ी गई मुस्लिम महिला की 2022 में निकाह हो चुकी है. सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए दोबारा संभल के असमौली थाना रामनगर निवासी जाबिर से शादी कर रही थी. एडीओ समाज कल्याण हरवीर सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिला का नाम आसमा है. वहीं, एडीओ समाज कल्याण ने फर्जी जोड़े के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर दी है. सीडिओ ने इस मामले में सभी फर्जी जोड़ों के खिलाप कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. साथ ही शादी समारोह में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों की भी जांच करने का आदेश दिया है.

ससुर की शिकायत पर सीडीओ ने की कार्रवाई
सीडिओ अश्विनी कुमार को आसमा के ससुर ने फर्जी शादी की जानकारी दी थी. आसमा हसनपुर क्षेत्र के गांव सोंहत की रहने वाली है. जांच में सामने आया है कि उसकी शादी 2022 में गांव जयतौली निवासी नूर मोहम्मद से हुई थी. करीब एक वर्ष से दोनों में विवाद चल रहा है तभी से वह मायके में रह रही है. वह बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने जा रही थी.  सीडियो ने आसमा के ससुर की बात को गंभीरता से लिया और मौके पर पहुंच कर शादी के लिए आए जोड़े की जांच की. जांच में आसमा पकड़ी गई. अभी वह पुलिस के गिरफ्त में है.

Trending news