महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा को दिया टिकट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2491222

महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा को दिया टिकट

Shiv Sena Shinde Group Candidates List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने कुल 20 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. 

महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा को दिया टिकट

Shiv Sena Shinde Group Candidates List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने कुल 20 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इस लिस्ट मिलिंद देवड़ा जैसे बड़े नाम शामिल है.देवड़ा वर्ली में शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में सेवा दे चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री देवड़ा ने इसी साल जनवरी में कांग्रेस का हाथ छोड़कर शिवसेना में शामिल हो गए थे

कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरुपम को दिंडोशी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. ये सीट मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. वहीं,  मुरजी पटेल को अंधेरी ईस्ट से मैदान में उतारा है. इसके अलावा भावना गवली को रिसोड़ से टिकट दिया गया है. पुरंदर से विजय शिवतारे, नीलेश राणे को कुडाल से उम्मीदवार घोषित किया गया है. 

शिंदे गुट की दूसरी लिस्ट के मुताबिक अम्श्या पदावी को अक्कलकुआ से उम्मीदवार घोषित किया गया है. बालापुर से बलिराम शिरास्कर को चुनाव मैदान उतारा है.उनका मुकाबला ठाकरे गुट के विधायक नितिन देशमुख से होगा.रिसोड में भावना गवली को मौका दिया गया है,जो हाल ही में विधान परिषद चुनाव में भी जीत दर्ज की थीं.

यहां देखें उम्मीदवारों के नाम..

महायुति और MVA में सिधी टक्कर

इससे पहले 23 अक्टूबर को शिवसेना ने 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कीथी. पार्टी ने सीएम एकनाथ शिंदे को कोपरी-पचपखाड़ी से उम्मीदवार बनाया था, जिस निर्वाचन क्षेत्र का वे 2009 से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. शिवसेना सत्तारूढ़ 'महायुति' गठबंधन की सदस्य है, जिसमें भाजपा और अजीत पवार की राकांपा भी शामिल है. इस बार चुनाव में महायुति गठबंधन का सीधा मुकाबला महा विकास अघाड़ी से है. MVA कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं. एक चरण में होगा मतदान 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे. वहीं, वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

Trending news