Delhi AQI: दिल्ली में एयर क्वालिटी काफी फिक्र का बायस बन चुकी है. कई इलाकों में AQI 500 के पार पहुंच चुका है. जिसके चलते सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Delhi AQI: दिल्ली में प्रदूषण से हालात गंभीर होते दिख रहे हैं. इसके साथ ही गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी AQI लेवल 500 के आंकड़े को छू रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर AQI 500 से ज्यादा नोट किया गया. इसके साथ ही धुंध की घनी चादर छाई हुई है.
यूनियन हेल्थ सेक्रेटरी ने सोमवार को वायु प्रदूषण की वजह से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक एडवाइडरी जारी की है, जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 23 नवंबर तक और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन क्लासेस करने का फैसला किया है.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली के आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम और दूसरी जगहों का एयर क्वालिटी इंडेक्स मंगलवार सुबह 5 बजे 500 के स्तर को छू गया, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो गई.
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (500), द्वारका सेक्टर-8 (498), मुनका (500), नॉर्थ कैंपस (500), आरके पुरम (499) और वजीरपुर (500) कुछ ऐसे इलाके थे, जहां सुबह 5 बजे दिल्ली में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई.
दिल्ली सरकार ने हवा की कंडीशन को "मेडिकल इमरजेंसी" करार दिया है और इंस्टीट्यूट्स से पब्लिक हेल्थ के हित में निवारक उपाय करने की गुजारिश की है. शहर की हवा को प्रभावित करने वाले दो अहम वजहों मौसम की कंडीशन और पराली जलाना हैं. खराब हवा की वजह से इलाके कई स्कूल और कॉलेज पहले ही ऑनलाइन क्लासेस में शिफ्ट होना शुरू कर चुके हैं. दिल्ली सरकार ने सोमवार को ऐलान किय कि कक्षा 10 और 12 के लिए व्यक्तिगत कक्षाएं निलंबित रहेंगी.
दिल्ली की सीएम आतिशी लिखती हैं,"कल से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए भी भौतिक कक्षाएं निलंबित कर दी जाएंगी और सभी पढ़ाई ऑनलाइन होगी." शिक्षा निदेशालय ने भी एक परिपत्र जारी कर सरकारी और निजी स्कूलों के प्रमुखों को कक्षा 10वीं और 12वीं सहित सभी विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं बंद करने का निर्देश दिया है.