Pakistan के प्रेसिडेंट की टूटी पैर की हड्डी, एयरप्लेन पर उतरते वक्त हादसा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2496338

Pakistan के प्रेसिडेंट की टूटी पैर की हड्डी, एयरप्लेन पर उतरते वक्त हादसा

Pakistan:  पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ बड़ा हादसा हो गया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल जरदारी के पैर की हड्डी टूट गई है.

Pakistan के प्रेसिडेंट की टूटी पैर की हड्डी, एयरप्लेन पर उतरते वक्त हादसा

Pakistan: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान से उतरते समय पैर में फ्रैक्चर हो गया. यह हादसा बुधवार रात को पेश आया है. हालांकि, उनके ऑफिस ने इस बात की जानकारी गुरुवार रातो को दी है.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति की टूटी पैर की हड्डी

राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान के अनुसार, गिरने के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा दिया. बयान में कहा गया, "प्लास्टर उनके पैर पर चार सप्ताह तक रहेगा." बयान में कहा गया है कि ज़रदारी को घर पर भेज दिया गया है और उन्हें पूरी तरह से रेस्ट लेने के लिए कहा गया है.

कई हेल्थ इश्यू से हैं परेशान

डॉन अखबार ने बताया कि 69 साल के राष्ट्रपति को हाल के सालों में कई स्वास्थ्य समस्याएं हुई हैं. मार्च 2023 में उन्होंने यूएई में एक सर्जरी से गुजरना पड़ा था. 2022 में, उन्हें छाती में संक्रमण के इलाज के लिए एक सप्ताह के लिए कराची के डॉ जियाउद्दीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खराब स्वास्थ्य की अफवाहों के बीच, उनके निजी चिकित्सक और करीबी सहयोगी डॉ असीम हुसैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पुष्टि की थी कि वह "अच्छे स्वास्थ्य में हैं".

इससे पहले जुलाई 2022 में उन्हें कोविड हो गया था. इस दौरान उन्हें हल्के लक्षण दिख रहे थे. इस बात की जानकारी उनके बेटे और पीपीपी चेयरमैन बिलावल  भुट्टू जरदारी ने दी थी. एक साल पहले, जरदारी को लगातार यात्रा के कारण होने वाली थकान और तनाव के कारण कराची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Trending news