7 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बरामद किये 37 गाय; आरोपियों के नाम नहीं जानेंगे आप?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2589934

7 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बरामद किये 37 गाय; आरोपियों के नाम नहीं जानेंगे आप?

Uttar Pradesh News: यूपी के मैनपुरी में पुलिस ने सात लोगों को गौ मांस की तस्करी में इल्जाम में गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में राजू भदौरिया, गंगाराम,  मोहर सिंह,  मोबीन खान,  वीर भान,  वीर सिंह, और राम सिंह के नाम शामिल हैं. 

7 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बरामद किये 37 गाय; आरोपियों के नाम नहीं जानेंगे आप?

Uttar Pradesh Cow Meat Smuggling: भारत में पिछले कुछ सालों में मुसलमानों पर लगातार हमले बढ़ते जा रहे हैं. बात चाहे मॉब लिचिंग की हो या फिर गौवंश के तस्करी का.. मुसलमानों को छोटी-छोटी चीजों में टारगेट करके उनपर हमला किया जा रहा है. ये हमला लोगों की भीड़ द्वारा किया जाता है, ताकि केस भी दर्ज करने में परेशानियों का सामना करना पड़े. भारत के उत्तरप्रदेश राज्य से लेकर असम और महाराष्ट्र में पिछले कुछ वक्त से ऐसी कई खबरें सामने आई हैं, जहां मुसलमानों के साथ मॉब लिचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. गौवंश के इल्जाम में मुसलमानों को पीट-पीटकर उसकी जान ले ली जाती है, लेकिन कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां मुसलमानों पर गौवंश का इल्जाम तो लगा लेकिन बाद में लैब टेस्ट में वह मांस गाय का निकला ही नहीं...ऐसे में अब मुसलमान गाय से दूरी बना रहे हैं. 

मुसलमान बना रहे हैं गाय से दूरी 
यूपी के कई इलाकों से गाय की तस्करी के इल्जाम में कई मुसलमानों को टारगेट किया जाता रहा है. नौबत ऐसी आ गई है कि मुसलमान अब अपने घरों में दूध के लिए भी गाय पालने से डर रहे हैं. लोगों को डर है कि कहीं कोई कट्टरपंथी उनको गाय तस्कर बताकर उनकी पिटाई ना कर दें. यूपी के एक गांव के प्रधान ने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान बताया था कि "कोई भी मुस्लिम अब अपने घर में गाय नहीं रखना चाहता है. क्योंकि अगर किसी ने उन्हें गाय के साथ देख लिया तो वहीं पर उसपर हमला हो जाएगा. ऐसे में मुसलमान अपनी जान की हिफाजत के लिए गाय से दूरी बना रहे हैं." 

ट्रेन से दुकान हर जगह टारगेट हुआ मुसलमान 
साल 2017 के अगस्त महीने में यूपी के जारचा में तीन मुसलमानों को गाय तस्करी के इल्जाम में लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला था. ऐसे कई मामले सोशल मीडिया पर भी वायरल होते रहते हैं, जहां गाय के नाम पर मुसलमानों को टारगेट किया जाता रहा है. ताजा मामला महाराष्ट्र का है, जहां एक 72 साल के बुजुर्ग को गाय का मांस ट्रेन में ले जाने के आरोप में कुछ सनकी कट्टरपंथियों ने पीटा था. इसके अलावा महाराष्ट्र के बीड जिले में एक 28 साल के मुस्लिम जूता कारोबारी पर एक भीड़ ने गाय चोर होने का इल्ज़ाम लगाकर उसपर अचानक हमला कर दिया. इस हमले में जूता कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. 

पुलिस ने बरामद किए 37 गाय 
लेकिन कई बार ऐसे भी मामले आते हैं जहां किसी दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा गौ वंश की तस्करी की जाती है. लेकिन उस मामले को दबाने की कोशिश की जाती है. ऐसा ही एक ताजा मामला यूपी के मैनपुरी से सामने आया है, जहां गौ तस्कर के इल्जाम में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 6 दूसरे समुदाय के लोग हैं. पुलिस ने उनके नाम भी मीडिया में जारी किए हैं. उस लिस्ट में राजू भदौरिया, गंगाराम,  मोहर सिंह,  मोबीन खान,  वीर भान,  वीर सिंह, और राम सिंह के नाम शामिल हैं. इस गिरफ्तारी के साथ-साथ पुलिस ने 37 गाय भी बरामद किए हैं, जिनके मांस को तस्करी करने के लिए रखा गया था. 

Zee Salaam Video:

Trending news