Haniyeh Killing: मोसाद ने ऐसे की हमास लीडर हानियेह की हत्या; बड़ी जानकारी आई सामने
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2579366

Haniyeh Killing: मोसाद ने ऐसे की हमास लीडर हानियेह की हत्या; बड़ी जानकारी आई सामने

Ismail Haniyeh Killing: हमास के लीडर इस्माइल हानियेह की हत्या कैसे की गई. इसके बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है. यह ऑपरेशन इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के जरिए किया गया था.

Haniyeh Killing: मोसाद ने ऐसे की हमास लीडर हानियेह की हत्या; बड़ी जानकारी आई सामने

Ismail Haniyeh Killing: हमास के लीडर इस्माइल हनीयेह की हत्या के मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. उनकी हत्या ईरान में की गई थी जब वह ऐसे सेरेमनी को अटैंड कर रहे थे. इजराइल के चैनल 12 ने दावा किया कि उनकी हत्या मोसाज के एजेंट के जरिए की गई थी.  इज़रायली शासन के चैनल 12 ने ऐलान किया कि ज़ायोनी शासन की सैन्य निगरानी ने तेहरान में इस्माइल हनीया की हत्या के बारे में नई जानकारी जारी करने की इजाजत दे दी है.

जांच में क्या निकला?

इजरायल के चैनल 12 के जरिए की गई जांच के मुताबिक, तेहरान में हत्या की जगह पर हनियेह को कई बार देखा गया था. कथित जांच के मुताबिक, मोसाद ने हनीयेह की हत्या बम के जरिए की थी. एजेंट ने बम को उनके कमरे में रख दिया था. इसमें दावा किया गया कि नए ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हनियेह के कमरे में बम रखा गया था.

हानियेह की हत्या

आगे रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हनियेह की हत्या की रात उनके कमरे में वेंटिलेशन सिस्टम खराब हो गया था, जिसकी वजह से ऑपरेशन रद्द हो सकता था, लेकिन ईरानियों ने इसे ठीक कर दिया. ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के जरिए जारी एक बयान के अनुसार, 31 जुलाई को तेहरान में उनके आवास को निशाना बनाकर इस्माइल हनियेह और उनके एक बॉडीगार्ड को शहीद कर दिया गया था.

एक बयान जारी करते हुए इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर ने कहा था कि इस्माइल हनीया की हत्या "ज़ायोनी शासन के जरिए डिजाइन और कार्यान्वित की गई थी और इसका सपोर्ट अमेरिका के जरिए किया गया था.

बता दें, हमास और इजराइल के बीच पीस टॉक में अहम इंसान हानियेह ईरान के प्रेसिडेंट के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इस प्रोग्राम में उन्होंने स्पीच भी दी थी. लेकिन, प्रोगाम खत्म होने के बाद जब वह कमरे में गए तो ब्लास्ट हुआ और उनकी वहीं मौत हो गई.

Trending news