Gaza News: कैसे जिंदा हुआ हमास का मरा हुआ कमांडर? इजराइल के होश उड़े
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2614521

Gaza News: कैसे जिंदा हुआ हमास का मरा हुआ कमांडर? इजराइल के होश उड़े

Gaza News: इजराइल ने जिस हमास के कमांडर को मरा हुआ घोषित किया था वह सीजफायर के बाद अचानक बाहर आ गया. जिसके बाद नेतन्याहू घबराए हुए हैं. पूरी खबर पढ़ें.

Gaza News: कैसे जिंदा हुआ हमास का मरा हुआ कमांडर? इजराइल के होश उड़े

Gaza News: इजराइल के बीते रोज होश उड़ गए, जब हमास का मरा हुआ कमांडर अचानक एक वीडियो में सामने आ गया. कमांडर हुसैन फय्याद के सामने आने से इजराइल घबराया हुआ है, और सोच रहा है कि आखिर ये कैसे हो गया. इस घटना ने कहीं न कहीं नेतन्याहू के मन मे हमास की ताकत के बारे में फिक्र को बढ़ा दिया है. बता दें, फैय्याद हमास की बेत हनून बटालियन से जुड़ा हुआ है.

गाजा में सीजफायर के बाद सामने आया नेता

गाजा में सीजफायर के ऐलान के बाद हुसैन फय्याद सामने आया है, जिसको लेकर इजराइल ने दावा किया था कि वह गाजा में एक ऑपरेशन के दौरान मारा गया था. इजरायल ने कहा था कि उसने फैय्याद के ऊपर एंटी टैंक मिसाइल और रॉकेट से हमला किया था. अब उसके सामने आने से नेतन्याहू के होश उड़े हुए हैं.

वीडियो हो रहा है वायरल

अब फैय्याद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा करता नजर आ रहा है कि हमास की इस जंग में जीत हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि हमास के कमांडर का दोबारा सामने आना काफी अहम है, क्योंकि यह न केवल हमास के खात्मा करने के इजरायल की नाकामयाबी का प्रतीक है, बल्कि यह हमास की दबाव बनाने की ताकत को उजागर करता है. 

इजराइल एक तरफ दावा करता है कि हमास को इस जंग में भारी नुकसान हुआ है और उसके 20 हजार से ज्यादा लड़ाके मारे गए हैं. वहीं दूसरी तरफ हमास अभी भी गाजा में काबिज है. 

इजराइल का क्या है कहना?

इज़रायली विश्लेषकों का कहना है कि यह वीडियो हमास लड़ाकों के बीच लचीलेपन की व्यापक कहानी पेश करता है, जो नाजुक युद्धविराम के बाद अब गाजा की सड़कों पर वापस आ गए हैं. इस जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी. पहले हमास के हमले में इजराइल में 1200 लोग मारे गए थे. वहीं इसके बाद इजराइली हमलों में 47 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. 

Trending news