लालू के सामने ही राजू श्रीवास्तव कर रहे थे उनकी एक्टिंग, पूर्व CM ने कहा- 'गलत मत बोलो', जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1361037

लालू के सामने ही राजू श्रीवास्तव कर रहे थे उनकी एक्टिंग, पूर्व CM ने कहा- 'गलत मत बोलो', जानिए पूरा मामला

Raju Srivastav Dies At 55 Age: एक टीवी प्रोग्राम में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और लालू प्रसाद यादव को इंवाइट किया गया था. राजू श्रीवास्तव को लालू प्रसाद यादव की मिमिक्री का अच्छा मौका मिला और वह शुरू हो गए.

लालू के सामने ही राजू श्रीवास्तव कर रहे थे उनकी एक्टिंग, पूर्व CM ने कहा- 'गलत मत बोलो', जानिए पूरा मामला

Raju Srivastav Dies At 55 Age: सबको हंसाने वाले सबको रूला कर हमसे दूर चले गए. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) 41 दिनों तक ज़िंदगी और मौत के बीच लड़ते लड़ते आखिरकार दुनिया को अलविदा कह गए. बता दें कि राजू को 10 अगस्त के दिन जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते वक़्त दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया और आज उनकी मौत हो गई है.

यह भी पढे़ं: Raju Srivastav को पहली नज़र में जिस लड़की से हुआ था प्यार 12 साल तक किया उसका इंतज़ार, ऐसी रही लव लाइफ

राजू ने बनाई मज़ाक तो लालू ने दिया जवाब

राजू श्रीवास्तव को ज़्यादातर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर कॉमेडी करते देखा गया है क्योंकि उन्हें बिहार से काफी लगाव था. कुछ साल पहले एक टीवी प्रोग्राम में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और लालू प्रसाद यादव को इंवाइट किया गया था. राजू श्रीवास्तव को लालू प्रसाद यादव की मिमिक्री का अच्छा मौका मिला और वह शुरू हो गए. राजू श्रीवास्तव ने मिमिक्री शुरू करने से पहले कहा कि, "चाहे संसद हो या फिर जलसा लालू प्रसाद यादव को लोग सुनना चाहते हैं. जितने भी हास्य कलाकार हैं वो लालू यादव की नकल करते हैं. लालू की नकल करके सबकी अच्छी इनकम हो रही है." इस पर लालू यादव ने जवाब दिया था कि "गलत मत बोलो. हम तुम सबके नेता हैं."

यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा! ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला, 4 की मौत 3 घायल

प्रोग्राम में राजू श्रीवास्तव ने यह तक कह दिया था कि, 'लालू जी देश से ज्यादा हमारे काम आते हैं... ' इस पर लालू यादव ज़ोर ज़ोर से हंसने लगे. इतना ही नहीं राजू श्रीवास्तव कॉमेडी करते हुए बोले कि, "लालू यादव बहुत मेहनती हैं. सभी भारतीय नेताओं में से सबसे ज्यादा बच्चे इनके हैं. लालू यादव का कहना है कि इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है. परिवार नियोजन कांग्रेस की योजना थी और उस वक्त हम विपक्ष में थे. ऐसे में योजना का विरोध करना हमारा धर्म था."

इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news