WI vs IND Test Match: वेस्ट इंडीज और भारत का 12 जुलाई को टेस्ट मैच होना है. इससे पहले रोहित शर्मा भारत के उप-कप्तान से सवाल पूछते नजर आएं. पढ़ें दोनों के बीच क्या बातचीत हुई.
Trending Photos
WI vs IND Test Match: वेस्ट इंडीज और भारत के बीच 12 जुलाई को पहला टेस्ट खेला जाना है. टीम वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. जहां से रोहित शर्मा और अजिंक्या रहाणे का मजा करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा अजिंक्य से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें टीम इंडिया वेस्ट इंडीज के दौर पर है और तीनों फॉर्मेट में टीम खेलने वाली है.
वीडिया में रिपोर्टर रहाणे से सवाल करते हैं कि इस उम्र में आप टीम इंडिया के वाइस कप्तान हैं आप इसे कैसे देखते हैं. जिसपर रहाणे कहते हैं इस एज का क्या मतलब है, मैं अभी भी यंग हूं. यहां जो रोहित शर्मा रो देंगें मैं उनकी फिक्स करने की कोशिश करूंगा. इसके बाद रोहित शर्मा उनसे सवाल पूछते हैं कि आप यहां कई बार खेल चुके हैं. ऐसे में आप नए लड़कों को क्या बोलना चाहोगे?
सभी यंगस्टर को मैं यही कहना चाहूंगा कि इस पिच पर पेशेंस रखना बेहज जरूरी है. इसके बाद रोहित शर्मा पूछते हैं कि क्रिकेटर्स के लिए ये कितना जरूरी है कि काम के वक्त काम करें और फिर 5 बजे सोचें कि क्या करना है? जिसके बाद अजिंक्या कहते है कि ग्राउंड पर रहते वक्त ग्राउंड पर फोकस करना बेहद जरूरी है. ग्राउंड के बाहर फोकस करने की ज्यादा जरूरत नहीं है.
आपको जानकारी के लिए बता दें इस बार उप कप्तानी अजिंक्या रहाणे के पास है. जिसको लेकर काफी सवाल भी उठे थे. कई क्रिकेट के दिग्गजों ने कहा था कि उनकी काफी वक्त बाद वापसी हुई है ऐसे में टीम में उप कप्तानी के कई बड़े दावेदार हैं.
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (वीसी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.