Shahid Afridi Birthday: ICC को टी-शर्ट देने से कर दिया था इनकार; इस भारतीय ने दिया था 'बूम-बूम' नाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1590978

Shahid Afridi Birthday: ICC को टी-शर्ट देने से कर दिया था इनकार; इस भारतीय ने दिया था 'बूम-बूम' नाम

Shahid Afridi Birthday Special: दुनिया चंद सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार किए जाने वाले शाहिद अफरीदी का जन्मदिन है. इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से बताने जा रहे हैं. 

Shahid Afridi Birthday: ICC को टी-शर्ट देने से कर दिया था इनकार; इस भारतीय ने दिया था 'बूम-बूम' नाम

Shahid Afridi Birthday: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का जन्मदिन है. शाहिद अफरीदी पाकिस्तान टीम के उन चंद खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं जिनके बच्चे भी फैन हुआ करते थे. उनके फैंस शाहिद अफरीदी की एक झलक पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते थे. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके करियर के अलावा वो किस्सा बताएंगे जब उन्होंने ICC को अपनी टी-शर्ट देटीने से इनकार कर दिया था. 

भारतीय ने दिया थी 'बूम बूम' नाम:
साहिबजादा मुहम्मद शाहिद खान अफरीदी का नाम पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार है. वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं और उनका जन्म 1 मार्च 1975 को हुआ था. 1996 में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने वाले अफरीदी को बूम बूम अफरीदी के नाम से भी जाना जाता है. उन्हें यह नाम मशहूर भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने दिया था. अफरीदी पूरी दुनिया में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इसी वजह से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड और बेहतरीन स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड जैसे कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक वह पाकिस्तान के सबसे मशहूर खिलाड़ी हैं. 

डेब्यु के कुछ दिन बाद ही ठोका सबसे तेज शतक:
शाहिद अफरीदी ने अक्टूबर 1996 में महज़ सोलह साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यु किया था, उस वक्त उनकी उम्र महज़ 16 वर्ष थी. शाहिद अफरीदी को लेग स्पिनर के रूप में मुश्ताक अहमद की जगह पर लिया गया था. हालांकि उन्होंने बहुत कम वक्त में ही अपने बल्ले से जौहर दिखाने शुरू कर दिए. डेब्यु के कुछ वक्त बाद ही उन्होंने श्रीलंका 4 अक्टूबर 1996 को सिर्फ 37 गेंदों पर 102 रन बनाकर सारी दुनिया को हैरत में डाल दिया था. शाहिद अफरीदी का यह रिकॉर्ड अभी भी कायम है.

दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक:
साल 2011 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए वनडे क्रिकेट में तीन सौ विकेट का लक्ष्य हासिल किया था. वह जयसूर्या के बाद दुनिया के दूसरे ऑलराउंडर हैं जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 6000 हजार से अधिक रन और तीन सौ से अधिक विकेट लिए हैं. उनकी जल्दबाजी और तेज बल्लेबाजी के कारण उन्हें टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं दिए गए. लेकिन मौका मिलने पर वह अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को निराश नहीं करते हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को कई बार शिकस्त से बचाया है. 

पाकिस्तान को 2007 में टी-20 वर्ल्डकप जिताया:
आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप पहली बार साल 2007 में खेला गया था और भारत ने इसका फाइनल मुकाबला जीता था. लेकिन शाहिद अफरीदी को यहां पर भी कोई नहीं दबा सका था. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. इसके अलावा 2009 में होने वाले वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को हराया. फाइनल मैच में पाकिस्तान ने शाहिद अफरीदी की अर्धशतकीय बल्लेबाजी की बदौलत ही 8 विकेट से श्रीलंका को शिकस्त दी थी. 

ICC को टी-शर्ट देने से किया इनकार:
इंग्लैंड के तारीखी मैदान लॉर्ड्स में खेले गए इस मुकाबले में शाहिद अफरीदी ने 40 गेंदों में 54 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 2 चौके भी जड़े थे. शाहिद अफरीदी इस मैच के मैन ऑफ दि मैच चुने गए थे. इस फाइनल मैच की एक घटना यह भी है कि ICC ने शाहिद अफरीदी से उनकी टी-शर्ट लॉर्ड्स में रखने के लिए मांगी थी. लेकिन अफरीदी ने उन्हें टी-शर्ट देने से इनकार कर दिया था. अफरीदी ने कहा था कि यह यह टी-शर्ट पहले पाकिस्तान जाएगी उसके बाद लॉर्ड्स में सजाई जाएगी. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news