Ranji Trophy 2024: 21 छक्के, 33 चौके लगाकर जड़ा तिहरा शतक, तन्मय अग्रवाल ने दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड को दी चुनौती
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2080454

Ranji Trophy 2024: 21 छक्के, 33 चौके लगाकर जड़ा तिहरा शतक, तन्मय अग्रवाल ने दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड को दी चुनौती

Tanmay Agarwal Records: अरुणाचल प्रदेश के लिए खेलने वाले बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड अपने दर्ज किया. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा और तिहरा शतक लगाने का भी कारनामा किया.

 

 Ranji Trophy 2024: 21 छक्के, 33 चौके लगाकर जड़ा तिहरा शतक, तन्मय अग्रवाल ने दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड को दी चुनौती

Tanmay Agarwal In Ranji Trophy 2024: क्रिकेट के मैदान में रोजाना कई रिकॉर्ड बनते हैं और कई टूटते हैं. लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बनते हैं, जो हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो जाता है. वेस्टइंडीज़ के पूर्व  दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का 501* रनों का अजेय रिकॉर्ड अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है, लेकिन इस रिकॉर्ड के करीब एक बल्लेबाज पहुंच गया है. 

दरअसल, इन दिनों बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. इसी दौरान अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ी तन्मय अग्रवाल ने 323 रन बना लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का भी कारनामा किया. तन्मय ने 300 रनों का आंकड़ा छूने में सिर्फ 147 गेंदों का सामना किया. वो फिलहाल 160 गेंदों में 21 छक्कों की मदद से 323* रन बनाकर डटे हुए हैं. 

दर्ज किए कई रिकॉर्ड
तन्मय ने न सिर्फ सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया, बल्कि उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने की उपलब्धि अपने नाम दर्ज किया. उन्होंने महज 119 गेंदों में 200 का आंकड़ा पार कर लिया. इसके अलावा तन्मय 21 छक्कों के साथ एक पारी में ज़्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया.

कप्तान की यादगार पारी 
बता दें कि तन्मय ने ये ऐतिहासिक पारी हैदराबाद के खिलाफ पहले दिन ही खेली है. वो पहले दिन का खेल खत्म होने तक वो 323 रनों के आंकड़ों तक पहुंच गए हैं. टीम के लिए ऑपनिंग करने आए तन्मय ने शानदार पारी को अंजाम दिया, इस पारी में उनका साथ कप्तान गहलोत राहुल सिंह ने दिया. गहलोत ने इस दौरान 105 गेंदों का सामना कर 185 रनों यादगार पारी खेली, जिसमें 26 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. दोनों ने पहले विकेट के लिए 345 रनों की अटूट साझेदारी की. अरुणाचल प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए  पहले दिन का खेल खत्म होने तक बोर्ड पर 529/1 रन लगा दिए हैं.
 
तन्मय तोड़ पाएंगे लारा का रिकॉर्ड ! 
गौरतलब है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा के नाम है. उन्होंने साल 1994 फर्स्ट क्लास में 501* रन बनाए थे. अब तन्मय इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच कर सनसनी फैला दी है. सब की नजरें दूसरे दिन के खेल पर बनी हुई, क्योंकि तन्मय तेज़ी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि तन्मय दूसरे दिन के खेल में लारा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

Trending news