Champions Trophy 2025: गौरतलब है कि भारतीय टीम आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. तब भारतीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे थे. इस दौरान टीम ने एशिया कप खेला था. टीम फाइनल में पहुंची थी. इसके बाद से कभी भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है.
Trending Photos
Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी इस वक्त IPL 2024 सीजन में बिजी हैं. इसके बाद भारत क्रिकेट टीम को जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू हो रही T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना है, लेकिन इसी बीच अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली Champions Trophy 2025 भी काफी सुर्खियों में छाई हुई है. इसी बीच BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है.
राजीव शुक्ला ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, "चैम्पियन ट्रॉफी के मामले में भारत सरकार हम से जैसा कहेगी, वैसा किया जाएगा. जब भारत सरकार इजाजत देती है, तभी हम अपनी टीम भेजते हैं. उस मामले में हम भारत सरकार के फैसले के हिसाब से जाएंगे."
जय शाह ने दिया था बड़ा बयान
इसी साल फरवरी के महीने में BCCI के सचिव जय शाह ने भी इस मामले में बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था, पाकिस्तान जाने न जाने की बात मैं कैसे तय कर सकता हूं. ICC तय करेगी. सरकार जो भी तय करेगी, उसके मुताबिक होगी. टूर्नामेंट में अभी एक साल है और इस एक साल में पता नहीं कितनी हालात बदल जाएगी."
इस वजह लगाए जा रहे हैं कयास
गौरतलब है कि भारतीय टीम आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. तब भारतीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे थे. इस दौरान टीम ने एशिया कप खेला था. टीम फाइनल में पहुंची थी. जहां टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, पिछले साल एशिया कप के दौरान BCCI अध्यक्ष के रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान गए थे. इसके बाद पाकिस्तान की टीम भी ICC वर्ल्ड कप खेलने भारत आई थी. बीते दिनों भारतीय टेनिस टीम को पाकिस्तान दौरे पर गई है. टीम को भारत सरकार के जरिए हरी झंडी मिल गई थी. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम सरहद पार पाकिस्तान जा सकती है.