Prayagraj Accident: प्रयागराज हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, 10 श्रद्धालुओं की मौत 19 घायल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2646900

Prayagraj Accident: प्रयागराज हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, 10 श्रद्धालुओं की मौत 19 घायल

Prayagraj: प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब एक बोलेरो और बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई.

 

Prayagraj Accident: प्रयागराज हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, 10 श्रद्धालुओं की मौत 19 घायल

Prayagraj Accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दस श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जबकि 19 घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर हुई है.

हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे. बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे.

हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे. सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं.

Trending news