Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2553465
photoDetails0hindi

Pre Wedding Shoots: भारत की इन बेहतरीन लोकेशन्स पर करें प्री वेडिंग शूट, बनाएं यादगार पलों को खास

Pre Wedding Shoots: शादियों का सीजन चल रहा है और इस खास मौके पर हर कपल अपने पलों को यादगार बनाने के लिए शादी से पहले प्री वेडिंग शूट करवाता है. 

 

1/7

आजकल कपल्स के बीच में प्री वेडिंग शूट काफी ट्रेंडिन्ग में चल रहा है. शादी से पहले ज्यादातर कपल्स अपना प्री वेडिंग शूट करवाते है और इसके लिए वे अच्छी जगह की तलाश करते है.

Pre Wedding Shoots Places

2/7
Pre Wedding Shoots Places

अच्छी तस्वीरों के लिए खूबसूरत लोकेशन भी जरुरी है जहां आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पलों को कैद कर सकते है. अगर आप भी कुछ खूबसूरत लोकेशन की तलाश में हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने वाले हैं जो प्री वेडिंग शूट के लिए ही बनी हुई हैं. 

 

Pre Wedding Shoot in Agra

3/7
Pre Wedding Shoot in Agra

अगर आप प्री वेडिंग शूट के लिए लोकेशन ढूंढ रहे है तो आगरा से बेहतर और रोमांटिक जगह कोई ओर नहीं हो सकती. ताजमहल लोकेशन प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट है. इसके इलावा आप आगरा किला और फतेहपुर सिकरी के पास भी अपना फोटोशूट करवा सकते हैं. 

Pre Wedding Shoot in Jaipur

4/7
Pre Wedding Shoot in Jaipur

जयपूर को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है. यह भारत की सबसे खूबसूरत जगहओं में से एक है. यहां आपको फोटोशूट के लिए किले, महल, शानदार रिजॉर्ट मिल जाएंगे. जहां आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक फोटो शूट करवा सकते है. 

 

Pre Wedding Shoot in Goa

5/7
Pre Wedding Shoot in Goa

अगर आप बीच लवर है तो गोआ से बेहतर जगह ओर कोई नहीं हो सकती. यहां आपको कई सारी मशहूर लोकेशन मिल जाएंगे जहां आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत और ट्रेंडिंग फोटो शूट करवा सकते है. 

 

Pre Wedding Shoot in Manali

6/7
Pre Wedding Shoot in Manali

अगर आप माउन्टेन लवर है तो मनाली आपके लिए बेस्ट जगह है. अधिकतर लोग अपना प्री वेडिंग शूट करवाने मनाली में आते है

Pre Wedding Shoot in Punjab

7/7
Pre Wedding Shoot in Punjab

प्री वेडिंग शूट के लिए पंजाब से सुंदर और बेहतरीन जगह और कोई नहीं हो सकती.  पंजाबी आउटफिट में वहां के हरे-भरे खेतों में आप और आपका पार्टनर प्री वेडिंग फोटोशूट करवा सकते हैं।