ब्लॉक आउट पर्दों की अपेक्षा शीयर पर्दे आपके कमरे में अधिक रोशनी आने देते हैं. इनकी पारदर्शिता रोमांटिक, नरम और हवादार माहौल बनाती है. जो लिविंग और बेड रुम के लिए जरुरी है.
इन पर्दों की सबसे बड़ी खासियत है कि ये छोटी जगह को भी बड़ा दिखाने में मदद करते हैं और बेहद खूबसूरत लगते हैं. आजकल इन डिजाइन के पर्दे लगाने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है.
रिंग वाले आइलेट पर्दे लगाने में आसान होते हैं और रॉड पर आसानी से फिसलते हैं. ये कमरे को क्लासी लुक देते है साथ ही समान रुप से प्लीटेड लहरें बनाते हैं. इन पर्दों के बेड रुम और लिविंग रुम लगाया जा सकता है.
आप अपने घर को राजमहल वाला लुक देना चाहते है तो घर में लेयर्ड पर्दे जरुर लगाएं. इससे आपके घर को नया लुक मिलेगा। आप इनको अपने लिविंग एरिया में लगाएं जिससे यह घर में आने वाले मेहमान का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे.
वेव फोल्ड पर्दों को रिपल फोल्ड या एस फोल्ड के नाम से भी जाना जाता है. यह कमरे में आधुनिक रुप प्रदान करते हैं. ये लगातार तरंगों में लटकते हैं जो देखने में बहुत खूबसूरत लगता हैं.
पेंसिल प्लीट पर्दों में कसी और पतली तह होती है जो पेंसिलों की एक लाइन की तरह दिखती है. इस क्लासिक डिजाइन के पर्दों को आप किसी भी कमरे में लगा सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़